विश्व कप 2023 तक बहुत व्यस्त है टीम इंडिया का शेड्यूल, जून से सितंबर तक इन देशों के साथ होगी भिड़ंत
विश्व कप 2023 तक बहुत व्यस्त है टीम इंडिया का शेड्यूल, जून से सितंबर तक इन देशों के साथ होगी भिड़ंत

सूर्यकुमार यादव इस समय विश्व क्रिकेट के काफी बड़े बल्लेबाज बन चुके हैं। वह टी20 क्रिकेट में जहां नंबर वन है तो वहीं पिछले साल सूर्या ने अपने बल्ले से 1000 से ज्यादा रन बनाए थे। जिसकी वजह से सूर्य को मिस्टर 360 डिग्री भी कहा जाता है। वह मैदान के हर कोने में शॉट लगाने की बेहतरीन क्षमता रखते हैं तो वही देश विदेश के हर क्रिकेट एक्सपर्ट सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी की भी तारीफ करते हैं। इस लिस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया देखते खिलाड़ी का भी नाम जुड़ चुका है।

Read More : सूर्यकुमार यादव को नंबर 1 टी20 बल्लेबाज नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ मानते है कुमार संगाकारा

दिग्गज खिलाड़ी टॉम मूडी ने कही ये बात

टॉम मूडी ने स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा है कि

‘जिस तरह से ये बल्लेबाज खेलता है वो काबिल ए तारीफ है. मैं जब भी सूर्य को देखता हूं मुझे विव रिचर्ड्स की याद आती है. जब मैं युवा क्रिकेटर था, तब मुझे विव रिचर्ड्स को देखना पसंद था. रिचर्ड्स काफी कंट्रोल में खेलते थे और अकेले दम पर मैच जिताने का दम रखते थे.’

पहले भी पढ़ चुके हैं तारीफों के कसीदे

इतना ही नहीं टॉम मूडी ने कुछ महीने पहले अभी तारीफों के कसीदे पढ़ते हुए कहा था कि

‘अगर आपके पास छह सूर्यकुमार होते, तो मेरे पास उनमें से सभी छह होते. हमेशा ऐसा ही होता है, जब आपके पास उस क्षमता का खिलाड़ी हो और कोई ऐसा व्यक्ति, जो उस रेड-हॉट फॉर्म में हो. वह कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसके बारे में कोई सवाल नहीं है, लेकिन वह उस स्थिति में बहुत सहज महसूस कर रहे हैं (नंबर 4). मैं उन्हें वहीं रखूंगा.’

T20 क्रिकेट फॉर्मेट में तीन शतक

जानकारी के लिए बता रहे हैं कि सूर्य ने अभी तक 45 पारी खेलते हुए कुल 1578 रन बनाए हैं। सूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले जुलाई अपना पहला T20 मुकाबला खेला था। जिसके बाद उन्होंने नवंबर के महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 गेंदों पर 111 रन बनाए थे वही सूर्या T20 इतिहास के उन पांच बल्लेबाजों में शुमार है जिनका नाम इस फॉर्मेट में 3 या उससे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दर्ज है।

Read More : भारतीय टीम को मिला दूसरा सूर्यकुमार यादव मैदान पर चौके -छक्के की बारिश से कर देता है सबका मुहं बंद