भारतीय टीम को मिला दूसरा सूर्यकुमार यादव मैदान पर चौके -छक्के की बारिश से कर देता है सबका मुहं बंद
खुशखबरी: भारतीय टीम को मिला दूसरा सूर्यकुमार यादव मैदान पर चौके -छक्के की बारिश कर देता है सबका मुहं बंद

एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाने वाले सूर्यकुमार यादव ने जब से क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा है। तब से वह लगातार इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से आग उगली है। T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इस खिलाड़ी के नाम पर दर्ज हो चुका है। हालांकि जहां एक तरफ सूर्यकुमार यादव अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी धाक जमाने में कामयाब हो रहे हैं। तो वही घरेलू क्रिकेट में एक और सूर्यकुमार यादव जैसा बल्लेबाज आ गया है। जिसने रन बनाने की गति में सूर्या को भी पीछे छोड़ दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं इस बल्लेबाज के बारे में।

Read More : सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी निकाला न्यूजीलैंड के दम, 1-0 से सीरीज में बनाई बढ़त

जानिए आखिर कौन है वो खिलाड़ी

हम यहां किसी और खिलाड़ी की नहीं बल्कि नारायन जगदीशन की बात कर रहे हैं। नारायण जगदीशन आईपीएल में सीएसके की तरफ से खेलते हैं। लेकिन इस सीजन में उन्हें रिलीज कर दिया गया था। रिलीज के बाद जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। वह वाकई में काबिले तारीफ है। जगदीश ने घरेलू लीग विजय हजारे ट्रॉफी में बैक टू बैक 5 शतक लगाकर टीम इंडिया के दरवाजे खटखटा दिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दोहरा शतक भी देखने को मिला है।

इतना ही नहीं इस खिलाड़ी ने इस मैच में 277 रन बनाए हैं। जिसके चलते उनकी टीम में 50 ओवर मैच में 500 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। अभी तक 8 मुकाबले खेलते हुए 830 रन बना चुका है। जिस तरीके से खिलाड़ी मैदान के चारों तरफ शॉट लगाते हैं। उसको देखते हुए इस खिलाड़ी की तुलना सूर्या से की जा रही हैं।

एक नजर इस खिलाड़ी के क्रिकेट करियर पर

घरेलू लीग में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले नारायण जगदीशन का डेब्यू अभी भारतीय टीम नहीं हुआ है। लेकिन जिस तरीके से खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को दिखा रहा है। उसको देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही यह खिलाड़ी टीम इंडिया में खेलते हुए नजर आएंगे।

बात अगर इस खिलाड़ी की क्रिकेट करियर की करें तो लिस्ट के मैच खिलाड़ी ने 44 मैच खेले हैं। जहां इन्होंने 49 की औसत के साथ 2090 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खिलाड़ी ने 26 मुकाबले खेलते हुए 12 से 61 रन बनाए हैं। लेकिन आईपीएल मैच खिलाड़ी का कुछ शानदार प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। उन्होंने सात मैचों में महज 73 रन ही बनाए हैं।

Read More : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच सकते है सूर्यकुमार यादव, आज टूट सकता है मोहम्मद रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड