Deodher Trophy में Riyan Parag ने किया तूफानी प्रदर्शन, करी चौके और छक्कों की‌ बरसात, जड़ दिया शतक

इस समय Deodher Trophy का दौर चल रहा है, जिसमें Riyan Parag बेहद तूफानी प्रदर्शन करते हुए अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेर रहे हैं। असम का यह युवा बल्लेबाज इस सीजन में अपनी दूसरी शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहा। ईस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए Riyan Parag द्वारा 66 गेंदों में वेस्ट जोन के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा गया।

छठे नंबर पर आकर जडा शतक

इस दौरान Riyan Parag छठे नंबर पर आकर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों में 102 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके द्वारा 6 चौके और 5 छक्के भी लगाए गए। कुशाग्र के साथ मिलकर वह छठे विकेट के लिए 106 गेंदों पर 150 रनों की साझेदारी करते नजर आए, जिसके चलते ईस्ट जोन का स्कोर 319 रनों तक पहुंच गया।

नॉर्थ जोन के खिलाफ भी जड़ चुके शतक

इससे पहले Riyan Parag द्वारा नॉर्थ जोन के खिलाफ भी बेहतरीन शतक जड़ा गया था। उन्होंने 102 गेंदों में 131 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें वह 11 छक्के और 5 चौके लगाने में कामयाब रहे, यह Riyan Parag का इस सीजन पहला शतक रहा।

लिस्ट – ए में जडा पांचवा शतक

असम का यह बल्लेबाज घरेलू सीजन में अपने बल्ले से तूफानी प्रदर्शन कर रहा है। अब तक अपने लिस्ट ए करियर के दौरान Riyan Parag पांच शतक जड़ चुके हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 174 रन है। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा पांच अर्धशतक भी जड़े गए। वह 41 पारियों में 38 से अधिक की औसत से 1500 रनों का आंकड़ा पार करने में भी कामयाब रहे, इसमें उनके 48 विकेट भी शामिल है।

Read Also:-IND vs WI 3rd ODI : Hardik Pandya ने देर रात की आक्रमक बल्लेबाजी, 5 छक्के जड़ उड़ा दी सबकी नींदे, वीडियो हुआ वायरल