IND vs WI 3rd ODI : Hardik Pandya ने देर रात की आक्रमक बल्लेबाजी, 5 छक्के जड़ उड़ा दी सबकी नींदे, वीडियो हुआ वायरल

IND vs WI 3rd ODI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार को तीसरा और निर्णायक एकदिवसीय मुकाबला खेला गया, जिसमें स्टैंडइन कप्तान Hardik Pandya ने ऐसी आक्रामक बल्लेबाजी करी कि क्रिकेट प्रशंसक की आंखों से तो नींद ही गायब हो गई। भारतीय समयानुसार लगभग रात्रि 11:00 बजे बजे हार्ड हिटिंग पांडया त्रिनिदाद और टोबैगो में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से तबाही मचा रहे थे। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पांड्या 52 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के जड़ 134 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 70 रन बनाने में कामयाब रहे।

छक्कों की करी बरसात

इस दौरान हार्दिक पांड्या लगातार एक के बाद एक तूफानी छक्के लगाते रहे। स्पिनर यानिक कारिया की गेंद पर हार्दिक स्टेट में दमदार छक्का लगा बैठे। इसके बाद जेडन सील्स की गेंद पर भी उन्होंने बेहतरीन छक्का जड़ दिया। हार्दिक ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। हार्दिक का तूफानी प्रदर्शन देख वेस्टइंडीज के गेंदबाज सदमे में आ गए। इस दौरान हार्दिक गेंदबाजों की लगातार कुटाई करते जा रहे थे, और गेंद को रॉकेट बना हवा में उड़ा रहे थे। इस दौरान हार्दिक ने कई स्टाइलिश शॉट लगाएं। अपने वनडे करियर का हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 10वां अर्धशतक जड़ा है।

भारतीय टीम ने बनाए 351 रन

हार्दिक के शानदार अर्धशतकों के चलते भारतीय टीम फाइनल में 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाने में कामयाब रही। सूर्यकुमार यादव 30 गेंदों पर 35 रन बनाते नजर आए। इसके साथ ही इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के भी जड़े। वही ओपनिंग करने उतरे ईशान किशन द्वारा 70 रन बनाए गए। शुभमन गिल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 85 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड सिर्फ 8 रन ही बना सके, और आउट हो गए। संजू सैमसन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ 51 रनों की पारी खेलते नजर आए। साथ ही रविंद्र जडेजा ने नाबाद 8 रन बनाए।

Read Also:-IND vs WI 3rd ODI : भारतीय टीम के एक्सपेरिमेंट ने किया कमाल, 17वें साल में भी वेस्टइंडीज को मिली शिकस्त