ऋतुराज गायकवाड के नाम हुआ विश्व रिकॉर्ड, MPL मे जड़ा जबरदस्त अर्धशतक

MPL :- अभी कुछ समय पहले ही आईपीएल का दौर समाप्त हुआ है, जिसमें सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। और इस लीग को जमकर सफलता भी मिली। आईपीएल को मिली अपार सफलता के बाद बहुत से देशों ने अपनी अपनी लीग की शुरुआत कर दी है। वही अब भारत के कई राज्यों ने भी अपनी लीग खेलनी शुरू कर दी है। जिस तरह से तमिलनाडु प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई है, कुछ वैसे ही अब महाराष्ट्र प्रीमीयर लीग (MPL) की भी शुरुआत की जा चुकी है।

MPL में आईपीएल की सबसे सफल रही चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड पुनेरी बप्पा की टीम की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं। बीते दिनों पुनेरी बप्पा बनाम कोल्हापुर टस्कर्स के बीच एक मुकाबला खेला गया, जिसमें ऋतुराज गायकवाड की बेहतरीन कप्तानी में पुनेरी बप्पा द्वारा कोल्हापुर टस्कर्स को बुरी तरह से शिकस्त दी गई।

MPL मे ऋतुराज गायकवाड खेले तूफानी पारी

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते स्टार खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड ने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के चलते आईपीएल में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। इन दिनों वह महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में पुनेरी बप्पा की टीम की कप्तानी की बागडोर संभालते नजर आ रहे हैं। बीते 15 जून को पुनेरी बप्पा और कोल्हापुर टस्कर्स के बीच एक दमदार मुकाबला खेला गया, जिसमें कोल्हापुर टस्कर्स द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए गए।

जिसका मुकाबला करने उतरी ऋतुराज गायकवाड की टीम पुनेरी बप्पा 14.1 ओवर में ही 8 विकेट से उस मुकाबले को जीत गई। गायकवाड ने 27 गेंदों में 5 छक्के और 5 चौकों की सहायता से 64 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके साथ ही वह 237 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते नजर आए। जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ भी की जा रही हैं। ऋतुराज गायकवाड का एमपीएल का यह पहला मैच था जिसमें उन्होंने अर्धशतक जड़ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है।

आईपीएल 2023 में भी रहा दमदार प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में ऋतुराज गायकवाड के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो इस साल आईपीएल में सीएसके की तरफ से उन्होंने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2023 में उन्होंने सीएसके की तरफ से 16 मुकाबले खेले, जिसमें 42 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 590 रन बनाने में कामयाब रहे। आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड ने इस साल 4 बार अर्धशतकीय पारियां भी खेली। वह सीएसके के दूसरे ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने आईपीएल में अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए है।

Read Also:-भारतीय फैंस के लिए बेहद बुरी खबर, अचानक Rohit Sharma हुए तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से बाहर