भारतीय फैंस के लिए बेहद बुरी खबर, अचानक Rohit Sharma हुए तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से बाहर

Rohit Sharma :- अभी हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें आस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से करारी शिकस्त दी। भारत को मिली शिकस्त के बाद से लगातार टीम मैनेजमेंट पर जोरदार सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा भी सवालों के घेरे में आ गए हैं, और उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए उनसे कप्तानी वापस लेने की मांग भी उठाई जा रही है।

हालांकि हाल ही में BCCI के एक आला अधिकारी द्वारा कहा गया था, कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले भारतीय टीम की कप्तानी की कमान रोहित शर्मा ही संभालेंगे, लेकिन स्पोर्ट्स किड़ा की एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ चुके हैं।

रोहित शर्मा ने छोड़ी तीनों फॉर्मेट की कप्तानी की बागडोर

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा समय में काफी अधिक सुर्खियों में छाए हुए हैं। स्पोर्ट्स किड़ा की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आगामी 3 महीनों के लिए भारतीय टीम से ब्रेक ले लिया है। यानी आगामी 3 महीनों तक भारतीय टीम के किसी भी टूर्नामेंट का रोहित शर्मा हिस्सा नहीं रहेंगे।

ऐसी स्थिति में जुलाई में होने वाली वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज में रोहित शर्मा नहीं बल्कि कोई अन्य खिलाड़ी कप्तानी की बागडोर संभालता नजर आएगा। सूत्रों के मुताबिक रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में भारत को मिली शिकस्त के कारण बहुत अधिक दुखी और परेशान है, जिसके चलते एशिया कप और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को वह किसी भी कीमत में गंवाना नहीं चाहते। इन्हीं कारणों के चलते उन्होंने एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ब्रेक लेकर खुद को पूर्ण रूप से तैयार करने का फैसला कर लिया है।

कब करेंगे वापसी

रोहित शर्मा के तीनों फॉर्मेट से ब्रेक लेने की खबर को सुनकर कई फैंस में नाराजगी नजर आ रही है, लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा एशिया कप 2023 में भारतीय टीम में अपनी वापसी कर लेंगे और एशिया कप के दौरान भारतीय टीम की कप्तानी की बागडोर भी रोहित शर्मा ही संभालेंगे। मात्र इतना ही नहीं बल्कि 5 अक्टूबर से होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी कप्तानी की बागडोर रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी, जानकारी के लिए बता दें कि क्रिकेट के प्रशंसक रोहित शर्मा के ब्रेक लेने की खबर को सुनकर बहुत अधिक प्रसन्न है।

Read Also:-Ind vs WI:- वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 में अचानक इस खिलाड़ी को मिला मौका ,अब इंग्लैंड से खेलने भारत आएगा यह खिलाड़ी