विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल ने गूंजा एक ही नाम, 3 शतक लगाकर तोड़ा रॉबिन उथप्पा का रिकॉर्ड तोड़ आगे निकला ये बल्लेबाज
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल ने गूंजा एक ही नाम, 3 शतक लगाकर तोड़ा रॉबिन उथप्पा का रिकॉर्ड तोड़ आगे निकला ये बल्लेबाज

भारत में खेली जा रही विजय हजारे घरेलू लीग में महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच में फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। महाराष्ट्र ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 248 रनों का स्कोर सौराष्ट्र को दिया है। हालांकि महाराष्ट्र टीम की तरफ से एक बार फिर से ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला आग उगलता हुआ दिखाई दिया है। इस खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी दिखाते हुए ना सिर्फ टीम को एक बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया है। बल्कि रॉबिन उथप्पा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

Read More : Virat Kohli के संन्यास के बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी के सबसे बड़े दावेदार यह तीन खिलाड़ी

ऋतुराज गायकवाड ने बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड

ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं जहां इस लिस्ट में पहले नंबर पर तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशन है। जिन्होंने सीजन में आठ मैचों में कुल 830 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने पांच शतक भी लगाए हैं।

सीएसके के लिए खेलते हैं ऋतुराज

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले ऋतुराज विजय हजारे ट्रॉफी में टीम की मोर्चे से अगुवाई करते हुए नजर आ रहे हैं। रन आउट होने से पहले उन्होंने फाइनल में 131 गेंदों का सामना करते हुए 108 रनों की शानदार पारी खेली। 25 साल के खिलाड़ी ने मौजूदा टूर्नामेंट के 5 मैचों में 220.00 की औसत के साथ कुल 660 रन बनाए हैं। हालांकि इस दौरान इस खिलाड़ी का बेस्ट स्कोर 220 का रहा हैं।

इन दिग्गजों का तोड़ा रिकॉर्ड

ऋतुराज ने से पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 1 ओवर में 7 छक्के लगाए थे। जिसके साथ ही उन्होंने युवराज सिंह, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, हर्षल गिब्स, कीरोन पोलार्ड, सर गैरी सोबर्स, रॉस व्हाइटली, हजरतुल्लाह जजई, लियो कार्टर और थिसारा परेरा जैसे दिग्गज बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं सेमीफाइनल में भी इस खिलाड़ी ने 168 रनों की शानदार पारी खेली थी वही फाइनल मुकाबले में इस खिलाड़ी ने एक बार फिर से शतक जड़कर सबको अपना दीवाना बना दिया है।

Read More : टीम में हुई केएल राहुल की वापसी तो इस खिलाड़ी की जगह पर मंडराया खतरा, अब नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने पर हुआ मजबूर