IND vs IRE : आयरलैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ नहीं बल्कि भारतीय टीम का कोच बनेगा यह दिग्गज खिलाड़ी

IND vs IRE : इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी-20 वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। शेड्यूल को देखते हुए यह सीरीज 13 अगस्त को समाप्त हो जाएगी जिसके बाद भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 5 T20 मैच खेलने के लिए उतरेगी। जहां आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा वही रिपोर्ट के अनुसार राहुल द्रविड़ भी इस सीरीज को खेलने के लिए मौजूद नहीं होंगे।

हेड कोच का पद संभालेंगे वीवीएस लक्ष्मण

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार राहुल द्रविड़ और उनके सपोर्ट स्टाफ की टीम को आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के दौरान आराम दिया जा सकता है श्रंखला के दौरान राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की टीम अस्थाई रूप से उनकी जगह लेकिन नजर आ सकती है रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान एनसीए प्रमुख और भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण द्वारा अपने पूर्व साथी के स्थान पर उनके इस पद को संभाला जाएगा।

इसके अतिरिक्त सितांशु कोटक या ऋषिकेश कानितकर में से किसी एक बल्लेबाज द्वारा बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाई जाएगी, वही भारतीय टीम के अंतरिम गेंदबाजी कोच ट्राय कूली यह साईराज बहुतुले में से कोई एक बनेगा।

वीवीएस लक्ष्मण के पास होगा सुनहरा अवसर

साल 2023 में आयरलैंड दौरे पर भी वीवीएस लक्ष्मण भारत के कोच की भूमिका निभाते नजर आए थे। वह राहुल द्रविड़ के स्थान पर नवबंर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20ई श्रृंखला के लिए कार्यभार संभालते नजर आए थे, जिस समय लक्ष्मण को आराम दिया गया था, यह लक्ष्मण के लिए अपनी कोचिंग क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए काफी बेहतरीन मौका होगा, क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब द्रविड़ का पद वैसे भी समाप्त होने वाला है।

दूसरे टेस्ट के बाद किया जा सकता है टीम का ऐलान

रिपोर्ट के मुताबिक त्रिनिदाद में दूसरे टेस्ट से पहले वेस्टइंडीज की यात्रा के बाद नवनियुक्त मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के साथ आमने-सामने हुई बैठक के बाद अंतिम टीम की पुष्टि किए जाने की संभावना जताई जा रही है। 18, 20 और 23 अगस्त को भारत तीन टी-20 मैचों के लिए आयरलैंड के साथ खेलेगा, जोकि देश की राजधानी डबलिन में खेले जाएंगे।

Read Also:-IND vs WI : रविचंद्रन अश्विन ने करी रिकॉर्ड्स की बौछार, 12 विकेट ले बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज