RCB VS RR : “ये काम उसका था”, RCB के खिलाफ हारकर गुस्साएं संजू सैमसन, अपने इस खिलाड़ी को जमकर सुनाई खरी-खोटी
RCB VS RR : “ये काम उसका था”, RCB के खिलाफ हारकर गुस्साएं संजू सैमसन, अपने इस खिलाड़ी को जमकर सुनाई खरी-खोटी

RCB VS RR : आईपीएल का आज 32 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और आरसीबी के बीच में खेला गया दोनों टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने थे। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया कि कप्तानी कर रहे इस मुकाबले में विराट कोहली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर राजस्थान को जीतने के लिए 190 रनों का स्कोर दिया है। जिसके बाद मैदान पर उतरी राजस्थान की टीम इस स्कूल को हासिल करने में नाकामयाब रही और आरसीबी ने इस मुकाबले को जीत लिया।

Read More : आईपीएल 2023 के लिए ये तीन ओपनिंग कोम्बिनेशन मैदान में उतार सकती है राजस्थान रॉयल्स

हार के बाद राजस्थान के कप्तान ने दिया बड़ा बयान

“मुझे लगता है कि जब आप इस मैदान पर खेल रहे होते हैं तो 10s 12s 13s एक ओवर में पीछा करने योग्य होते हैं। यह गति प्राप्त करने के बारे में है, आम तौर पर, हेट्टी हमारे लिए करता है, लेकिन उसके पास एक ऑफ-डे था, एक शॉट यहां और वहां हमारे लिए करता है। सोच बदलती रहती है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि विकेट कैसा खेलता है, हम उस समय पर फैसला करते हैं जब विकेट गिरता है।

अश्विन ने अपने अनुभव के साथ पिछले कुछ मैचों में दबाव के क्षणों में अच्छा प्रदर्शन किया है। अहमदाबाद खेल में एक छक्का और एक चौका और हमें लगा कि हम उनके अनुभव [ऑन अश्विन ओवर होल्डर] पर भरोसा कर सकते हैं। आईपीएल के खेल में जीत और हार बहुत कम अंतर से होती है,

छोटे-छोटे बॉक्स चेक करते रहें, हमें उन सभी को चेक करते रहने की जरूरत है। अगर हमें दो हार का सामना करना पड़ा, तो हमें अपने मोज़े को ऊपर खींचने और अगले गेम में मजबूत वापसी करने की जरूरत है।”

आरसीबी से हारी राजस्थान

190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी राजस्थान टीम की शुरूआत भी कुछ खास नहीं थी। टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने जहां 43 रन बनाए तो वही जोश बटलर एक भी रन बनाने में कामयाब नहीं हुए टीम के लिए देवदत्त ने 52 रन तो वही संजू सैमसन में 22 रन बनाने का काम किया। बता दें कि हेटमायर ने 3 रन बनाए ।

वही राजस्थान के लिए ध्रुव ने 34 रन बनाने का काम किया । बात अगर आरसीबी के गेंदबाजों की करें हर्षल पटेल ने 2 विकेट सिराज ने एक विकेट डेविड बैली ने एक विकेट लिया।

Read More : आईपीएल को लेकर सरफराज खान ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया आईपीएल की उन 4 टीमों का नाम जो प्लेऑफ में बनाएंगी अपनी जगह