RCB vs LSG : जीत के बाद खुशी से फूले नहीं समाए फाफ डु प्लेसिस कह दी ऐसी बात
RCB vs LSG : जीत के बाद खुशी से फूले नहीं समाए फाफ डु प्लेसिस कह दी ऐसी बात

RCB vs LSG : आईपीएल 2023 मे मैं लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 43 वां मुकाबला खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स को 18 रनों से शिकस्त देने में कामयाब रहे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यह पांचवीं जीत रही, जिसके बाद टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने अपनी टीम के गेंदबाजों की जमकर तारीफ की।

पिच को बताया चिन्नास्वामी से विपरीत

आईपीएल का 43 वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला गया, जिसमें पिच काफी धीमी होने के कारण रन बनाना बेहद मुश्किल प्रतीत हो रहा था। पिच को देखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मैच के बाद जिक्र करते हुए कहा कि, कि

पहले के 6 ओवर में हमने वास्तव में बेहतर खेला। 6 ओवरों में 50 की साझेदारी करना वाकई में मैच बदलने वाला था। स्पिनरों के लिए पहले बल्लेबाजी करना काफी महत्वपूर्ण था। महिपाल ने गेंद को पकड़ लिया यदि आपमें गेंद को सटीक तरीके से फेंकने की काबिलियत है तो स्कोर करना काफी मुश्किल हो जाता है।

मैच जिताने वाला स्कोर

इसके बाद फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि

मेरे दिमाग में यह स्कोर वास्तव में काफी बेहतर स्कोर था। मैदान पर जाने से पहले ही हमने खिलाड़ियों से कहा था कि यह स्कोर मैच जिताने वाला स्कोर है। इसके साथ ही हेजलवुड की वापसी पर उन्होंने प्रसन्नता जताई।

कैसा रहा मैच का हाल

लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 126 /9 का स्कोर बनाया, वही जवाब में उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज कुछ बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके और पूरी टीम 19 ओवर में 108 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 62 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया, इसके बाद टीम एक भी विकेट नहीं ले सकी। इसके साथ साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस सर्वाधिक रन बनाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में कामयाब रहे।

Read Also:-IPL 2023, LSG vs RCB : विराट कोहली गौतम गंभीर पर पड़े भारी, केएल राहुल की इस गलती से लखनऊ को मिली 18 रनों से शिकस्त