RCB VS KKR : कोलकाता के खिलाफ शिकस्त के बाद निराश हुए विराट कोहली, मुकाबलें के बाद बताया कहां हुई चूंक
RCB VS KKR : कोलकाता के खिलाफ शिकस्त के बाद निराश हुए विराट कोहली, मुकाबलें के बाद बताया कहां हुई चूंक

RCB VS KKR : आईपीएल 2023 का 36 वां मुकाबला आज आरसीबी और केकेआर के बीच में खेला गया। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ जहां बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया हो तो वही पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। जिसके बाद में लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरेगी टीम लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही। जिसके बाद केकेआर ने इस मुकाबले को जीतकर अपने नाम किया।

Read More : RCB VS RR : कोहली की चालाकी के आगे पस्त हुई राजस्थान, धड़कन रोक देने वाले मुकाबले में आरसीबी ने जीता मुकाबला

हार के बाद कप्तान कोहली का बड़ा बयान

“ईमानदारी से कहूं तो हमने उन्हें खेल सौंप दिया। हम हारने के लायक थे। हमने उन्हें जीत सौंपी। हम निश्चित रूप से मानक के अनुरूप नहीं थे। अगर आप खेल पर नजर डालें तो हमने अपने मौकों का फायदा नहीं उठाया। हमने कुछ मौके गंवाए जिससे हमें 25-30 रन गंवाने पड़े। हमने खुद को काफी अच्छे से सेट किया है। हमने फील्डर को ऐसी गेंदें मारीं जो विकेट नहीं ले रही थीं। यह स्कोरबोर्ड पर क्या है और उन्हें कैसे प्राप्त किया जाए।

पीछा करते समय भी, विकेट गंवाने के बावजूद हम खेल में बने रहने से एक साझेदारी दूर थे। हमें घर लाने के लिए एक साझेदारी की जरूरत थी। हमें स्विच ऑन करने की जरूरत है न कि सॉफ्ट प्ले देने की। हमने एक जीता है और एक सड़क पर हारा है। यह कुछ ऐसा नहीं है जो हमें परेशान कर रहा है। हमें टूर्नामेंट के बाद के चरणों के लिए अच्छी स्थिति में रहने के लिए कुछ मैच जीतने की जरूरत है।”

केकेआर से हारी आरसीबी

200 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरे आरसीबी की शुरुआत ठीक-ठाक हुई टीम के लिए कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने जहां से 30 गेंदों पर अर्धशतक ने पारी खेलते हुए 54 रन बनाए तो वही तो प्लेसिस ने 7 गेंदों पर 17 रन बनाने का काम किया टीम के लिए शहबाज अहमद ने 2 रन ग्लेन मैक्सवेल ने 5 रन तो वहीं महिपाल ने 34 रन बनाए टीम के लिए प्रभु देसाई ने 10 विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 22 रन बनाए वहीं अगर बात केकेआर की तरफ से गेंदबाजों की करें सुशील शर्मा ने दो विकेट वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट आंद्रे रसेल ने 1 विकेट लेने का काम किया।

Read More : IPL 2023: आईपीएल 2023 की नीलामी के बाद जानिए सभी टीमों की कैसी रही स्थिति, कौन सी टीम मजबूत, और कौन है सबसे अधिक कमजोर