RCB VS GG : लीग का दूसरा मुकाबला जीतने के बाद जीतने के बाद बढ़ा आरसीबी कप्तान का हौसला, इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय
RCB VS GG : लीग का दूसरा मुकाबला जीतने के बाद जीतने के बाद बढ़ा आरसीबी कप्तान का हौसला, इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

RCB-VS-GG: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए भले ही आरसीबी का पहला सीजन कुछ खास नहीं कर रहा हो। लेकिन सोफी डिवाइन की ओर से खेली गई 99 रनों की पारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है 18 मार्च की रात को प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूत करने के इरादे से मैदान में उतरी आरसीबी का सामना गुजरात से हुआ जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की ओर से आरसीबी को 189 रनों का लक्ष्य मिला। आमतौर पर 20 ओवर के खेल में यह लक्ष्य काफी बड़ा साबित होता है लेकिन डिवाइन की पारी के बूते पर बेंगलुरु की टीम ने इस लक्ष्य को बहुत ही आसानी से 8 विकेट के रहते हुए हासिल कर लिया।

Read More : RCB vs GUJ: सोफी डिवाइन की तूफानी पारी की आंधी ने उड़ाई गुजरात की धज्जियां, आरसीबी ने 8 विकेट से जीता मुकाबला

स्मृति मंधाना ने दिया बड़ा बयान

“मुझे लगता है कि हमने पिछले मैच से काफी आत्मविश्वास लिया था। आज, हमने बीच के ओवरों में जिस तरह से गेंदबाजी की, हमने उन्हें अच्छी सतह पर अच्छे स्कोर तक सीमित कर दिया। और फिर बस दो शब्द – सोफी डिवाइन। (गेंदबाजी के प्रदर्शन पर) मुझे लगा कि विकेट जिस तरह से खेल रहे थे, उसे देखते हुए वे थोड़ा ऊपर थे, लेकिन फिर जब हम बल्लेबाजी के लिए उतरे तो मुझे एहसास हुआ कि हमने गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है।”

बल्लेबाजी इकाई के रूप में सुधार किया

स्मृति ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

“(डिवाइन की पारी पर) मेरा काम बहुत आसान था, बस उसे सिंगल देकर और देखते हुए, कुछ पॉपकॉर्न के साथ किया जा सकता था। कुछ छक्के वास्तव में बड़े थे। (टीम के प्रदर्शन पर) मुझे लगता है कि पूरा माहौल बहुत सकारात्मक रहा है, हमने गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजी इकाई के रूप में सुधार किया है। जिस तरह से हमने शुरुआत की थी उस पर हमें कुछ संदेह था लेकिन अब दो जीत के साथ मैं आश्वस्त हूं कि हम एक शानदार टीम हैं।”

आरसीबी ने जीता मुकाबला

187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी आरसीबी को काफी अच्छी शुरुआत मिली। टीम की कप्तान स्मृति ने 31 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली तो वही सोफी अपना शतक पूरा करने में चूक गई बता दें कि महिला खिलाड़ी ने शानदार पारी खेलते हुए 99 रन बनाए। टीम के लिए एलिस पेरी ने 19 रन हीथर ने 22 रन बनाकर नाबाद रही

Read More : DC VS RCB : आरसीबी को पटखनी देने के बाद दिल्ली की कप्तान मेग का बड़ा बयान, दो अनुभवी बल्लेबाजों को दिया जीत का श्रेय