KKR VS DC : “फाइनली इंतजार खत्म हुआ…”, दिल्ली के होम ग्राउंड पर मिली पहली जीत के बाद खुश हुए डेविड वार्नर, टीम को लेकर दिया बड़ा बयान
KKR VS DC : “फाइनली इंतजार खत्म हुआ…”, दिल्ली के होम ग्राउंड पर मिली पहली जीत के बाद खुश हुए डेविड वार्नर, टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

RCB VS DC : आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच एक शानदार भिड़ंत देखने को मिली। जहां दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वही आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर दिल्ली कैपिटल्स को जीतने के लिए 175 रनों का स्कोर दिया। जिसके जवाब में मैदान पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस स्कोर का पीछा करने में नाकामयाब हुई और आरसीबी को जीत हासिल हुई।

Read More : MI VS CSK : “जो अंदर बोलता हूं वो ये नहीं मानते”, आईपीएल में लगातार दूसरी हार के बाद बौखलाएं रोहित शर्मा, 2 खिलाड़ियों को बताया हार का दोषी

हार के बाद कप्तान वॉर्नर का बड़ा बयान

“मैंने टॉस में कहा था कि हमें सभी अनुशासनों को अच्छी तरह से करने की जरूरत है, लेकिन हमने तीन शुरुआती विकेट खो दिए और हमने पीछा नहीं किया जो एक आसान पीछा होना चाहिए था। वे (आरसीबी) बाहर आए और गेंद से अच्छी शुरुआत की, सिराज बकाया थे। सकारात्मकता अच्छी थी – गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण असाधारण था, हमने जो ऊर्जा दिखाई वह भी शानदार थी।

हमें वापस जाना होगा, हमारे पास पांच दिन की छुट्टी है, हमें खुद पर कड़ी नजर रखनी होगी, हमें बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करने और शीर्ष क्रम में साझेदारी बनाने की जरूरत है। यह बल्ले से अच्छी शुरुआत करने की बात है। टीमें पहले भी इस स्थिति से अच्छी वापसी कर चुकी हैं और हम आगे बढ़ सकते हैं और बेहतर कर सकते हैं।”

आरसीबी से हारी दिल्ली कैपिटल्स

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स के दिन की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम के कप्तान ने जहां 13 गेंद पर 19 रन बनाए तो वही पृथ्वी ओर मिचेल मार्श अपना खाता खोलने में नाकामयाब रहे तो वही दिन के लिए यश ने 1 रन बनाने का काम किया हालांकि दिल्ली के लिए मनीष पांडे ने एक जुझारू पारी खेलते हुए 38 गेंदों पर 50 रन बनाकर टीम को थोड़ी सी राहत दी तो वही अभिषेक ने 8 गेंदों पर 5 रन तो अक्षर पटेल ने 14 गेंदों पर 21 रन बनाने का काम किया। अमन ने 18 रन तो वहीँ ललित यादव ने 4 रन बनाएं।

Read More : UP VS DC : फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, जीतकर मेग लैनिंग ने दिया बड़ा बयान, फाइनल में जानें की जताई ख़ुशी