लगातार नजरअंदाजी का शिकार हो रहे Ravi Vishnoi ने लिया बड़ा फैसला, इस टीम का साथ छोड़ इस टीम में हुए शामिल

आईपीएल 2023 के दौरान लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से खेलने वाले युवा लेग स्पिनर Ravi Vishnoi अपने क्रिकेट करियर को लेकर अब एक बड़ा फैसला कर चुके है। अब तक वह घरेलू क्रिकेट में राजस्थान की तरफ से खेलते नजर आते थे, लेकिन आगामी घरेलू सीजन के दौरान इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने नई टीम के साथ खेलने का निश्चय कर लिया है, जिसकी जानकारी उसने सोशल मीडिया पर खुद ही दी है।

इस टीम की तरफ से खेलने के लिए लिया फैसला

रवि बिश्नोई जो घरेलू क्रिकेट में राजस्थान की टीम की तरफ से खेलते थे। अपने क्रिकेट करियर को लेकर एक बड़ा फैसला कर चुके है। अब आगामी सीजन में वह राजस्थान की टीम की तरफ से नहीं बल्कि गुजरात की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुजरात टीम की जर्सी की फोटो शेयर कर दी है।

राजस्थान टीम में नहीं मिल रहे बेहतर मौके

रवि बिश्नोई के क्रिकेट करियर को लेकर बताया जा रहा है, कि आईपीएल के दौरान बेहतर गेंदबाजी करने के बाद भी रवि बिश्नोई को पिछले रणजी ट्रॉफी के मैचों के दौरान राजस्थान के लिए बेहतर मौके नहीं मिल सके। अधिकतर मौकों के दौरान वह बेंच गर्म करते ही नजर आए, जिसके चलते हो सकता है कि उन्होंने अपनी टीम बदलने का फैसला कर लिया हो, क्योंकि सोशल मीडिया पर जिस तरह से रवि बिश्नोई ने अपनी फोटो को शेयर किया है, उससे यह बात पूर्ण रूप से स्पष्ट हो चुकी है, कि वह डोमेस्टिक क्रिकेट में अब एक नई शुरुआत करने के लिए बेहद उतावले हो रहे हैं।

रवि बिश्नोई का ऐसा रहा क्रिकेट करियर

अगर रवि बिश्नोई के क्रिकेट करियर के बारे में बात की जाए, तो अब तक रवि बिश्नोई एक लेग स्पिनर गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं। पिछले साल ही उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी20 और वनडे फॉर्मेट पर पदार्पण किया था। अब तक वह 10 सीटों के लिए खेल चुके हैं, जिसमें वह 12 की औसत के साथ 16 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। वहीं एक मुकाबला खेलते हुए उन्होंने 1 विकेट हासिल किया है। इसके अतिरिक्त आईपीएल में वह 52 मुकाबले खेलते हुए 53 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।

Read Also:-अगर इस दिग्गज को रोहित शर्मा की जगह मिली होती कप्तानी, तो आज भारत होता T20 World Cup चैंपियन