23 साल के इस खिलाड़ी के लिए बोले रवि शास्त्री जताया विश्वास कहा - मैं तो लूंगा नई वैरायटी.....
23 साल के इस खिलाड़ी के लिए बोले रवि शास्त्री जताया विश्वास कहा - मैं तो लूंगा नई वैरायटी.....

T20 वर्ल्ड कप 2022 जल्द ही शुरू होने वाला है और ऐसे में टीम इंडिया भी जमकर तैयारियों में लगी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने में अभी 2 महीने हालांकि शेष है। विश्व कप टीम के लिए ऑडिशन भी जारी है। ऐसे में वेस्टीज वेस्टइंडीज t20 सीरीज समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को जिम्वाम्बे दौरे पर जाना है और अपनी टीम को तैयार करने के लिए भारत के पास अभी एशिया कप और 2 घरेलू सीरीज भी बची है।

खेल के दिग्गजों और टीम के विशेषज्ञ टीम को किस तरीके से देखना चाहते हैं इस पर वह अपनी अपनी राय देना भी शुरू कर चुके हैं। तो ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कोच रह चुके रवि शास्त्री ने भी अपनी राय को सबके सामने रखा है।

Read More : एशिया कप 2018 में इन 4 खिलाड़ियों के दम पर भारतीय टीम ने जीती थी ट्रॉफी, लेकिन इस साल नहीं होंगे टीम का हिस्सा

इस खिलाड़ी को लेकर बोले रवि शास्त्री

ravi shastri

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपनी राय दी है कि भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण कैसा दिखना चाहिए मैं बहुत करीब से देखता हूं। भारत को विभिन्नता की काफी ज्यादा जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया में बाएं हाथ के गेंदबाज आमतौर पर अच्छा करते हैं उछाल और एंकल बनाते हैं उससे काफी ज्यादा मदद मिलती है।

अर्शदीप सिंह को ले करके भी बोले रवि शास्त्री

Arshdeep-Singh
Arshdeep-Singh

दरअसल अर्शदीप सिंह के बारे में भी बोलते हुए रवि शास्त्री ने कहा है कि जवाब भारतीय गेंदबाजी लाइन अप को देखेंगे तो वह बेहद शानदार है इसमें भुवनेश्वर कुमार जसप्रीत बुमराह होना चाहिए और यदि आप उसे मिक्स कर डालेंगे तो उसे किसी मैच में मौका दे सकते हैं।

मैं तो लूंगा

ravi shastri

इसी के साथ रवि शास्त्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि-मैं तो लूंगा उसे नई वैरायटी के लिए अर्शदीप को लूंगा और जिसको बैठाना होगा बाहर वह बैठा सकता है। अगर वहां चार तेज गेंदबाज चुने जाते हैं तो मैं तीन दाएं हाथ के और एक बाएं हाथ के गेंदबाज के साथ जाना चाहता हूं। एक बेहतरीन खिलाड़ी में अपनी टीम में शामिल करूंगा। जो हार्दिक पांड्या है जसप्रीत और भी बेहतरीन है और निश्चित है मुझे लगता है कि शमी भी टीम का हिस्सा होंगे।

Read More: टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी अपने दम पर टीम को जीता सकते है एशिया कप 2022 का ट्रॉफी