रवि शास्त्री ने की बडी भविष्यवाणी, भारत की सरजमीं पर कौन बनेगा World Cup 2023 का चैंपियन

 World Cup 2023 : भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में छाए रहते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने ‘द वीक’ को दिए गए अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, कि इस बार का विश्व कप भारत के नाम ही होगा। जी हां साल 2023 की वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय टीम ही बनेगी।

वर्ल्ड कप चैंपियन बनेगा भारत

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और वर्तमान हेड कोच रवी शास्त्री ने बताया, कि साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ही परफेक्ट है उनका मानना है कि,

“आपके पास ईशान किशन हैं. विकेटकीपिंग विभाग में, आपके पास संजू सैमसन हैं, वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाजों में, आपके पास यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा हैं. जिनके पास पर्याप्त प्रतिभा है, जो इस समय किसी भी वरिष्ठ खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं।”

संजू सैमसन और जितेश शर्मा के लिए कहीं बड़ी बात

दिए गए इंटरव्यू के दौरान रवि शास्त्री ने आगे बताया कि,

“यहां बहुत सारे युवा खिलाड़ी हैं. वहां, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने आईपीएल फाइनल में बहुत अच्छा खेला. जितेश शर्मा हैं. मुझे हमेशा 15-20 का पूल पसंद है. आपको हमेशा तैयार रहना चाहिए, आपके पास प्लान बी, प्लान सी होना चाहिए।”

वही रवि शास्त्री ने संजू सैमसन को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया, बताया कि,

“एक कोच के तौर पर अगर रोहित शर्मा ने मेरे टेस्ट टीम में ओपनर के तौर पर रेगुलर नहीं खेल रहे हैं तो मुझे निराशा होती. संजू सैमसन के लिए भी मुझे ठीक वैसा ही महसूस होता है जब वह टीम में नहीं होते हैं तो. अगर सैमसन अपने करियर का शानदार ढंग से समापन नहीं कर पाते हैं, तो मुझे बहुत ही ज्यादा निराश होगी।”

हार्दिक पांड्या को सौंपनी चाहिए अगली कप्तानी

वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री ने कप्तानी को लेकर बयान देते हुए कहा कि,

“जहां तक मैं समझता हूं, कि हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट का सामना नहीं कर सकेंगे। ऐसे में उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के बाद सीमित ओवरों की कप्तानी सौंपी चाहिए। वर्ल्ड कप के दौरान कप्तानी की बागडोर रोहित शर्मा संभालेंगे, जिसमें किसी प्रकार का कोई संशय नहीं है।”

Read Also:-Hardik Pandya की जगह ले सकता है हार्दिक का यह जिगरी दोस्त, दुश्मनी में बदल सकती है यह गहरी दोस्ती