Hardik Pandya की जगह ले सकता है हार्दिक का यह जिगरी दोस्त, दुश्मनी में बदल सकती है यह गहरी दोस्ती

मौजूदा समय के घातक ऑलराउंडर खिलाड़ी Hardik Pandya का बीते कुछ समय से काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम में अपनी एक खास जगह बनाई है। आईपीएल जैसे इस बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी करने के दौरान अब हार्दिक पंड्या को भारतीय राष्ट्रीय T20 की कमान सौंपी जा रही है। लेकिन जब से उन्हें कप्तान बनाया गया तब से उनके T20 प्रदर्शन ग्राफ में लगातार गिरावट जारी है।

अपने बल्ले से वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे, अगर जल्द से जल्द उनके प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ, तो भारतीय टीम से उनका पत्ता हमेशा के लिए कट सकता है और उनके स्थान पर गुजरात टाइटंस के ही एक खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है।

हार्दिक पांड्या के रिप्लेस पर इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

IPL 2022 में हार्दिक पांड्या ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसके चलते भारतीय टीम में उन्होंने अपनी जगह बना ली है, इसके बाद भारतीय राष्ट्रीय टीम में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाया, जिसके चलते भारतीय टीम के कप्तान के रूप में उनके हाथों में कप्तानी की बागडोर सौंपी गई, लेकिन कप्तान बनने के बाद से ही लगातार उनके प्रदर्शन ग्राफ में गिरावट जारी है।

वही उनके पीछे 5 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों की पारियों के बारे में बात की जाए, तो अब तक वह 12, 4, 21, 15 और 30 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। अगर हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर द्वारा उन्हें मात दी जा सकती है।

उनका ही दोस्त बन सकता है उनकी जगह का हकदार

आईपीएल जैसी बड़ी लीग पर गुजरात टाइटंस के हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2023 में उन्होंने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है।

भले ही उन्हें गेंदबाजी करने का मौका न मिल सका हो, लेकिन उन्होंने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के चलते जो आक्रमक शॉट लगाए, उन्होंने गुजरात टाइटंस को कई मैच जिताए हैं। अपनी इस विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते ही वह भारतीय टीम में जगह बनाने के असली हकदार बन सकते हैं। उन्होंने मिडिल ऑर्डर में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी काबिलियत की पेशकश कर दी है

कैसे बन सकते हैं हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट

अगर आपस में हार्दिक पांड्या और विजय शंकर के बीच तुलना करें, तो क्रिकेट जगत के 3 D ऑल राउंडर कहलाने वाले विजय शंकर अंतर्राष्ट्रीय की मात्र चार ही पारियां खेले हैं, जिसमें विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 101 रन बनाए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने 12 एकदिवसीय मुकाबलों में 223 रन बनाए हैं, वहीं आईपीएल 2023 में उन्होंने 14 मैचों की 10 पारियों में 160.10 की स्ट्राइक रेट के साथ 301 अर्धशतक भी लगाए है

दूसरी तरफ उन्होंने 74 एकदिवसीय मुकाबले खेले, जिसमें वह 1584 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ ही 74 टी20 मैच खेलते हुए वह 1271 रन बनाने में कामयाब रहे, हालांकि आईपीएल 2023 की 15 पारियों में 346 रन बना सके। उनका इस दौरान स्ट्राइक रेट 136.75 का रहा है।

हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर को अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भाग लेने का मौका नहीं मिल सका, लेकिन अगर उन्हें टीम में जगह दी जाती तो वह अपने आकृमक प्रदर्शन के चलते अपनी काबिलियत का बेहतर सबूत देने से पीछे नहीं हटते।‌ इसलिए भारतीय टीम में वापसी के प्रबल दावेदार बन सकते हैं।

Read Also:-World Cup के दौरान पाकिस्तान को मिला करारा जवाब, BCCI ने PCB की इस शर्त को मानने से किया इनकार