राहुल द्रविड़ से तंग आकर BCCI ने गैरी कर्स्टन को दिया कोच बनने का बड़ा ऑफर, कसर्टन ने नहीं किया स्वीकार, अब इस दिग्गज का नाम लिस्ट में है आगे

BCCI द्वारा महिला और पुरुषों की सैलरी को लेकर अभी कुछ दिनों पहले ही बड़ा ऐलान किया गया था। जी हां बीसीसीआई ने इन दोनों की ही सैलरी बराबर कर दी थी, जिसके चलते बीसीसीआई के इन कार्यों की लोगों द्वारा जमकर तारीफें भी हुई थी। अब कहीं जाकर महिला क्रिकेट को लेकर बीसीसीआई कुछ और परिवर्तन करने के बारे में विचार कर रहा है। जी हां साल 2011 चैंपियन बनाने वाले कोच गैरी कर्स्टन को बीसीसीआई महिला टीम का कोच बनाने का लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन खबरों के मुताबिक गैरी कर्स्टन द्वारा इस ऑफर को ठुकरा दिया गया है।

गैरी कर्स्टन ने ऑफर को ठुकराया

साल 2008 से 2011 के बीच भारत के हेड कोच के पद पर काबिज रहने वाले गैरी कर्स्टन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हैं। वह भारत को टेस्ट फॉर्मेट में नंबर एक पर पहुंचाने के प्रबल दावेदार थे। इसके साथ ही उन्होंने एशिया कप और ट्राई सीरीज में भी भारत को चैंपियन ट्रॉफी दिलाई।

गैरी कर्स्टन की सबसे अधिक लोकप्रियता उस समय बड़ी, जब साल साल 2011 के दौरान विश्व चैंपियन में उन्होंने टीम इंडिया को चैंपियन बनाया। बीसीसीआई भारतीय महिला टीम का कोच गैरी कर्स्टन को बनाने पर विचार कर रही थी, लेकिन किन्हीं विशेष कारणों के चलते गैरी कर्स्टन के द्वारा दिए गए बड़े ऑफर को अस्वीकार कर दिया गया है।

इस दिग्गज का लिस्ट में नाम सबसे आगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल में चल रही कुछ प्रतिद्वंदिताओं के चलते गैरी कर्स्टन द्वारा दिए गए बड़े ऑफर को अस्वीकार कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस के मेंटॉर पद पर गैरी कर्स्टन कार्यरत है। वही महिला टीम के हेड कोच के पद पर मौजूदा समय में ऋषिकेश कानितकर कार्यरत हैं।

रिपोर्ट के अनुसार भारत के अगले कोच अमोल मजूमदार बनाए जा सकते हैं। इस समय भारतीय महिला क्रिकेट टीम का लगातार बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। जी हां महिला क्रिकेट टीम की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर देश की असली हीरो हैं, ऐसे में इन दिग्गजों को बेहतर से बेहतर मौके मिलने चाहिए, जिससे वह भारत को बुलंदियों तक पहुंचाने का काम कर सकें।

Read Also:-IND vs WI :- ऋषभ पंत जैसी रखता है काबिलियत, दो खिलाड़ियों के करियर पर संकट, वेस्टइंडीज दौरे पर इस दिग्गज की हो सकती है वापसी