IND vs WI :- ऋषभ पंत जैसी रखता है काबिलियत, दो खिलाड़ियों के करियर पर संकट, वेस्टइंडीज दौरे पर इस दिग्गज की हो सकती है वापसी

IND vs WI :- जुलाई महीने में भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। जहां वह टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आधार पर की जाएगी। जिसे लेकर माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के कई नए और युवा खिलाड़ियों की भी किस्मत चमक सकती है। यहां जिस खिलाड़ी के बारे में बात की जा रही है वह ऋषभ पंत जैसी विकेट कीपिंग और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की काबिलियत रखता है। इसके साथ ही वह रोहित शर्मा के बहुत अधिक निकट भी है, ऐसी स्थिति में अब यह निश्चित है कि कप्तान रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया मेंबर अवश्य शामिल करने के बारे में विचार करेंगे।

यह खिलाड़ी करेगा टेस्ट डेब्यू

यहां भारतीय टीम के जिस खिलाड़ी के बारे में बात की जा रही है, वह कोई और नहीं बल्कि ईशान किशन है, जो वेस्टइंडीज दौरे पर अपना टेस्ट पदार्पण कर सकते हैं। टी-20 और एकदिवसीय फॉर्मेट में ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जमकर कहर बरपाया था, लेकिन अब तक उन्हें टेस्ट में अपने आपको साबित करने का मौका नहीं मिल सका।

केएल राहुल के रिप्लेस पर वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शामिल किए गए थे, लेकिन फिर भी वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके थे। इसके साथ ही अगर नजर डालें, तो केएस भरत को भी लगातार टीम में मौका दिया जा रहा था, लेकिन वह उस मौके का सही फायदा उठाने में नाकाम साबित हो रहे हैं, जिसके चलते ईशान किशन की दावेदारी पूर्ण रूप से मजबूत हो गई है।

काफी बेहतरीन है आंकड़े

48 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन 2985 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं भारतीय टीम के लिए अब तक वह 14 एकदिवसीय, 27 टी20 मैच खेलने में कामयाब रहे। उनके नाम एकदिवसीय में 510 रन और टी20 में 653 रन दर्ज हैं। इस खिलाड़ी ने विकेट के पीछे भी कई बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है, इन्हीं कारणों के चलते वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें टीम में अपने आप को साबित करने का मौका दिया जा सकता है।

Read Also:-Women’s Emerging Asia Cup : भारतीय शेरनियों के आगे टिक न सका बांग्लादेश, 31 रनों से शिकस्त दे एशिया कप 2023 पर जमाया कब्जा