राहुल द्रविड़ ने की बड़ी भविष्यवाणी, Asia Cup 2023 का फाइनल मुकाबला होगा भारत-पाकिस्तान में

Asia Cup 2023 के मैचों की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। इस टूर्नामेंट के पहले मैच का आयोजन 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा।इसी बीच भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का पाकिस्तानी टीम के साथ खेलने को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।

Asia Cup को लेकर राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

राहुल द्रविड़ ने बताया कि 4 सितंबर को भारत, नेपाल में एशिया कप खेलेगा और एशिया कप के दौरान प्रत्येक मैच जीतना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले एशिया कप को लेकर यह भी बात सामने आ रही है, कि भारत पाकिस्तान से यह मुकाबला 3 बार खेल सकता है।

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि अगर ऐसा हुआ तो यह बेहद शानदार होगा। राहुल द्रविड़ ने इस बात को भी स्वीकार किया कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें एशिया कप के फाइनल मुकाबले को खेल सकती हैं।

सभी मैचों पर रखनी होगी नजर

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह फाइनल मुकाबला तो जीतने के इरादे से ही मैदान पर उतरेंगे, लेकिन इसके साथ ही उन्हें प्रत्येक मैच पर नजर बनाए रखनी होगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को एशिया कप का पहला मैच कैंडी में खेला जाएगा, इसके साथ ही 10 सितंबर को भी दोनों देशों के बीच भिड़ंत हो सकती है।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा। इस मुकाबले के दौरान भारत – पाकिस्तान के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।

Read Also:-Asian games 2023 : एशियन गेम्स में भारतीय टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में करेगी प्रवेश, जानिए क्या है नियम