Asian games 2023 : एशियन गेम्स में भारतीय टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में करेगी प्रवेश, जानिए क्या है नियम

Asian games 2023 : एशियन गेम्स को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह नजर आ रहा है, क्योंकि इस बार एशियाई खेलों में महिला और पुरुष दोनों ही टीमें अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी। हाल ही में बीसीसीआई द्वारा टीम के स्क्वॉड का ऐलान भी किया जा चुका है। जी हां एशियाई खेलों के दौरान पुरुष टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड और महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है। इस बीच एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, कि भारतीय टीम सीधे क्वार्टर फाइनल खेलती नजर आएगी।

एशियन गेम्स का फॉर्मेट और मैच

अगर शेड्यूल पर नजर डालें तो एशियन गेम्स 2023 के अंतर्गत महिलाओं के टूर्नामेंट में 14 मैच और पुरुषों के टूर्नामेंट में 18 मैच खेले जाएंगे। जी हां महिलाओं के टूर्नामेंट में कुल 14 टीमें भाग लेंगी, जबकि पुरुषों के टूर्नामेंट में कुल 18 टीमें भाग लेंगी। एशियन गेम्स के अंतर्गत क्रिकेट टूर्नामेंट को टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

सीधे क्वार्टर फाइनल में कैसे मिली टीम इंडिया को जगह?

1 जून 2023 तक महिला और पुरुष दोनों ही टीमों के लिए वरीयता आईसीसी T20 रैंकिंग के आधार पर की जाएगी। जो टीम टॉप 4 अंक में शामिल होगी, उसे सीधा क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने को मिलेगा, ऐसी स्थिति में भारत के दोनों महिला पुरुष टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलती नजर आएंगी।

एशियन गेम्स 2023 के मैचों की कब से होगी शुरुआत

19 सितंबर से महिलाओं के टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी, जिसके चलते एशियन गेम्स 2023 के अंतर्गत पहले महिलाओं का टूर्नामेंट खेला जाएगा। वही इसका फाइनल मुकाबला 26 सितंबर को खेला जाएगा। इसके साथ ही इन सभी मैचों का आयोजन चीन के झेंजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी क्रिकेट फील्ड में किया जाएगा। 7 अक्टूबर से जिसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

एशियन गेम्स के लिए चयनित भारतीय टीम

भारतीय पुरुष टीम : एशियन गेम्स के लिए भारतीय पुरुष टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरण सिंह के नाम शामिल हैं।

स्टैंडबाई प्लेयर्स : स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट में यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन के नाम शामिल है।

Read Also:-IND vs IRE : आयरलैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ नहीं बल्कि भारतीय टीम का कोच बनेगा यह दिग्गज खिलाड़ी