WTC Final के लिए प्लेइंग इलेवन हुई तंय, जडेजा - गिल और रहाणे को नहीं मिलेगा मौका

WTC Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से इंग्लैंड के ‘द ओवल’ में खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच गई है। इसके साथ ही भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए जोरदार तैयारियां भी कर चुकी है। सोशल मीडिया पर इसके फोटोस और वीडियो अधिकतर वायरल हो रहे हैं। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम पिछली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की हार का बदला अवश्य लेना चाहेगी।

7 जून से खेले जाने वाले इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और दिग्गज कमेंटेटर नासिर हुसैन द्वारा इस मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की कंबाइंड प्लेइंग इलेवन का चयन किया गया है, जिनमें से कई दिग्गजों के नाम इस सूची से गायब हो गए हैं। आइए जानते हैं कि नासिर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कौन से खिलाड़ियों को जगह दी है, और कौन से खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है।

गिल, रहाणे और जडेजा को नहीं मिला मौका

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर नासिर हुसैन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से शुरू हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले के लिए कमेंट्री पैनल का चयन किया है। वह एक दिग्गज कॉमेंटेटर है, जिनके क्रिकेट के ज्ञान की पूरे विश्व में तारीफ होती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए उन्होंने कंबाइंड प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है।

नासिर हुसैन ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन ने भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को शामिल नहीं किया है। इसके साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में अजिंक्य रहाणे को भी मौका नहीं दिया गया है, वहीं इस मुकाबले में दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी मौका नहीं मिल सका।

जडेजा को टीम से बाहर रखने का नासिर हुसैन ने बड़ा कारण बताया है, उनका कहना है कि,

“अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल उपमहाद्वीप या भारत में होता, तो मैं जडेजा को 6 नंबर पर ले सकता था। लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि यह मुकाबला तो इंग्लैंड मे हैं।”

इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं, कि नासिर हुसैन ने आखिर किन किन खिलाड़ियों को अपनी कंबाइंड प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है।

नासिर हुसैन की कंबाइंड ‘प्लेइंग XI

नासिर हुसैन की कंबाइंड भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्लेइंग इलेवन में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, मोहम्मद शमी के नाम शामिल है।

Read Also:-International Cricket : ये तीन खिलाड़ी 12 गेंदों से कम खेलने पर भी बने मैन ऑफ द मैच