International Cricket : ये तीन खिलाड़ी 12 गेंदों से कम खेलने पर भी बने मैन ऑफ द मैच

International Cricket : चाहे क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो वनडे अथवा टी20 क्रिकेट, सीमित ओवर क्रिकेट का भी अपना एक अलग ही आनंद होता है। कई बार तो ऐसा होता है, जब खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिल पाता और कई ऐसे मौके भी सामने आते हैं, जब अंतिम ओवर के दौरान खेलने के लिए मिले मौके को खिलाड़ी भुनाने का पूरा प्रयास करते हुए मैच पर अपना एक अलग ही प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहते हैं और खिलाड़ी अंतिम ओवरों के दौरान कुछ मौकों का फायदा उठाते हुए खेल के हीरो बन जाते हैं।

इन्हीं कारणों के चलते क्रिकेट महान अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। क्रिकेट के खेल में कई बार ऐसी घटनाएं घटती हैं, जिनकी किसी के द्वारा भी उम्मीद नहीं लगाई जा सकती। भारतीय टीम के अतिरिक्त भी ऐसी कई टीमें रही है, जिनके खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते बहुत ही कम समय में क्रीज पर आकर अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे है।

इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और इसके अतिरिक्त अन्य कई देशों के खिलाड़ी ऐसा बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा कई बार सामने आया, जब किसी खिलाड़ी द्वारा बल्लेबाजी का इंतजार करते हुए जब आखिरी में उसे कुछ गेंदों के लिए मौका मिलता है, तो क्षण भर के मौके में ही वह सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने का प्रयास करता है। इस आर्टिकल के जरिए ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में यहां बताया गया है। जिनके द्वारा मैच में 12 से भी कम गेंदें खेली गई। लेकिन फिर भी उन खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया।

मोईन अली

इंग्लैंड का यह ऑलराउंडर खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बार बहुत ही आश्चर्यजनक खेल दिखाने में कामयाब रहा है। फरवरी 2020 में मोइन अली द्वारा गेंदा 11 गेंदों पर 39 रन बनाए गए, और इस दौरान उनका बल्ला बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 छक्के और 3 चौके भी लगाने में कामयाब रहा। मोईन अली की इस पारी के चलते ही डरबन में टीम को जीत मिल सकी, और मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी इस खिलाड़ी को नवाजा गया।

जोस बटलर

मोईन अली की तरह ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2012 में जोस बटलर भी एक बार ऐसी ही बेहतरीन पारी खेल चुके हैं। बेहतरीन प्रदर्शन के चलते जोस बटलर दो चौके और दो छक्कों की सहायता से मैच में 10 गेंदें खेलकर 32 रन बनाने में कामयाब रहे। इंग्लैंड इस धाकड़ खिलाड़ी की सर्वश्रेष्ठ पारी के बाद ही मैच जीतने में कामयाब रहा। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। मैच में जीत का आधार बटलर की आक्रमक पारी को माना गया।

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक की भला बेहतरीन पारी को कौन भुला सकता है। कार्तिक 2018 के निदहास ट्रॉफी फाइनल के दौरान श्रीलंका में 8 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाने में कामयाब रहे। अपनी अंतिम गेंद पर छक्का जड़ते हुए कार्तिक ने बांग्लादेश को हराया। अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान कार्तिक 3 छक्के और 2 चौके जड़ने में कामयाब रहे। कार्तिक के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश फाइनल में जीतने की आस लगाए था, लेकिन कार्तिक उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।

Read Also:-IPL Auction: 16 दिसंबर को इस जगह की जाएगी आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी, जानिए कितने का होगा पर्स