IPL में इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिला मात्र एक मैच खेलने का मौका
IPL में इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिला मात्र 1 मैच खेलने का मौका, इंटरनेशनल क्रिकेट में बने दिग्गज

IPL ऐसा प्लेटफॉर्म होता है जहां से कई कई खिलाड़ी अपने क्रिकेट की शुरुआत करते हुए देश की राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेले। इस प्लेटफार्म से ही कई खिलाड़ियों ने विश्व में अपनी एक पहचान बनाई। खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए विश्व में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली यह टी20 लीग एक शानदार सौगात लेकर आती है।  भारत का प्रत्येक खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित लीग में खेलने का सपना देखता है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टार खिलाड़ी भी इन्हीं कारणों के चलते इस टूर्नामेंट में खेलने के बारे में विचार करते हैं। बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन के चलते खिलाड़ियों को कई साल खेलने का चांस मिलता है, तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जिन्हें उनके करियर के दौरान अधिक मैच खेलने का चांस नहीं मिल पाता। आईपीएल में कई ऐसे युवा खिलाड़ी भी हुए हैं। जिनके द्वारा 100 से भी अधिक मैच खेले गए हैं‌। इसके साथ ही कई बार यह खिलाड़ी खिताब जीतने वाली टीमों का हिस्सा भी बने हैं।

इसके साथ ही कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें अधिक खेलने का चांस नहीं मिल सका और इन खिलाड़ियों के बीच ही कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हुए हैं, जिन्हें आईपीएल के इतिहास में मात्र एक मैच खेलने का चांस मिला। इसके बाद वह खिलाड़ी कभी मैदान पर नजर नहीं आए, सबसे खास बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल है। यहां ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताया गया है।

यूनिस खान

आईपीएल के पहले संस्करण में इस खिलाड़ी को खेलने का चांस मिला था। उस समय पाकिस्तान के 11 खिलाड़ियों में से यूनिस खान एक थे। उन्हें राजस्थान रॉयल्स द्वारा अपनी टीम में शामिल किया गया था, और एक बार फिर से उन्हें अंतिम प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने आईपीएल जीवन का एकमात्र मुकाबला खेलने वाले यूनिस खान द्वारा 7 गेंदों में मात्र 3 रन ही बनाए गए। इसके बाद फिर यह खिलाड़ी कभी आईपीएल के दौरान खेलता नजर नहीं आया।

मशरफे मोर्तजा

साल 2009 में बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मोर्तजा को कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खेलने का चांस मिल सका था। उस समय दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल का आयोजन किया गया था। जिसमें मशरफे मोर्तजा द्वारा अपने चार ओवर के दौरान 58 रन खर्च किए किए गए थे। इसके बाद आईपीएल में वह किसी अन्य टीम की तरफ से खेलते हुए कभी नजर नहीं आए। उनके द्वारा केकेआर के लिए अपना एकमात्र आईपीएल मैच खेला गया था।

अकीला धनंजय

इस श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर द्वारा आईपीएल में अपना पदार्पण साल 2018 में किया गया था। वह मुंबई इंडियंस की तरफ से दिल्ली के खिलाफ अपना मुकाबला खेले थे। यह उनका एकमात्र आईपीएल मैच था। जिसने उन्हें अपने चार ओवर के दौरान कोई भी सफलता नहीं मिल सकी। इस मैच के बाद उन्हें अगले साल आईपीएल में खेलने का चांस नहीं मिल सका। इस खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2012 में पदार्पण करने के बाद भी आईपीएल में शामिल होने के लिए 6 सालों का समय लगा।

Read Also:-अंपायर के सिर फूटा साउथ अफ्रीका की हार का ढींगरा, पाकिस्तान की जीत का बताया जिम्मेदार