अंपायर के सिर फूटा साउथ अफ्रीका की हार का ढींगरा, पाकिस्तान की जीत का बताया जिम्मेदार
अंपायर के सिर फूटा साउथ अफ्रीका की हार का ढींगरा, पाकिस्तान की जीत का बताया जिम्मेदार

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के मुकाबले और ज्यादा रोमांचक होते जा रहे हैं। जैसे-जैसे सेमीफाइनल की घड़ी नजदीक आ रही है। इन मुकाबलों में काफी ज्यादा उलटफेर भी देखने को मिल रहा है। टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी पाकिस्तान की टीम को साउथ अफ्रीका की हार ने एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है।

जिसकी वजह सोशल मीडिया पर अब फैन इस मैच में अंपायरिंग कर रहे एंपायर के ऊपर काफी ज्यादा भड़कते हुए दिखाई दिए हैं। क्योंकि उनका मानना है कि एंपायर के द्वारा की गई इस गलती की वजह से इस टूर्नामेंट में हार झेलनी पड़ी है।

पाकिस्तान टीम को मिली उम्मीद की किरण

भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका से हारने के बाद लगभग यह तय माना जा रहा था कि पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। लेकिन जिस तरीके से पाकिस्तान टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट में वापसी की है। उसे एक बार फिर से पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा कर दिया है।

Read More : T20 World Cup में ये 3 युवा खिलाड़ी छोड़ सकते हैं अपनी छाप, डालिए एक नजर

सोशल मीडिया पर नाराज दिखाई दिए फैन

T20 वर्ल्ड कप में इस बार साफ तौर पर देखा गया है कि बारिश ने किस तरीके से टूर्नामेंट के खेलों को बिगाड़ा है। लेकिन साउथ अफ्रीका की हार के बाद फैंस अंपायर के ऊपर भड़कते हुए नजर आए हैं। दरअसल पाकिस्तान की टीम की तरफ से जब मोहम्मद वसीम गेंदबाज़ी करने के लिए मैदान पर आए तो साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेन पार्नेल क्रीज पर मौजूद थे।

जो गेंद उनके पैड पर जाकर लगी। तभी गेंदबाज ने जोरदार तरीके से अपील की और एंपायर आउट करार दिया। जबकि गेंदबाज की गेंद स्टंप से बाहर था। लेकिन फिर भी एंपायर ने एलबीडब्ल्यू बता दिया जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।

पाकिस्तान ने 33 रनों से हराया साउथ अफ्रीका

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच बारिश में सारे खेल को किरकिरा कर दिया। हालांकि बारिश की वजह से बाधित इस मुकाबले को महज 14 ओवर का किया गया और साउथ अफ्रीका को 142 रनों का लक्ष्य दिया गया। जिसके बाद पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले को 33 रनों से अपने नाम किया।

Read More : T20 World Cup Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ बदला पॉइंट टेबल का समीकरण, इंग्लैंड की बढ़ी सिर दर्दी