यह खिलाड़ी रखता है युवराज सिंह जैसी आक्रमक बल्लेबाजी की काबिलियत, वेस्टइंडीज दौरे में BCCI ने मौका ना देकर कर दी बड़ी गलती

BCCI : भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे एक बार फिर से चर्चा का विषय बने हुए हैं। आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके के लिए खेलने वाले शिवम दुबे की टीम की जीत में अहम भूमिका रही है। सीएसके के लिए वह एक नहीं बल्कि कई पारियां खेलते नजर आए। लेकिन इसके बावजूद वह चयनकर्ताओं की नजरअंदाजी का शिकार हो रहे हैं।

इस खिलाड़ी को मौका न देना बीसीसीआई पर पड़ सकता है भारी

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज में भारत और सीएसके के विस्फोटक खिलाड़ी शिवम दुबे को मौका नहीं दिया है। आईपीएल के दौरान हम शिवम दुबे का आक्रमक प्रदर्शन देख चुके हैं, वह एक बेहतरीन मैच विनिंग खिलाड़ी हैं, ऐसी स्थिति में शिवम दुबे को मौका देकर बीसीसीआई ने बड़ी गलती कर दी है, शिवम दुबे के खेल प्रदर्शन को देखने के बाद उनकी तुलना भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह से की जाती है।

मैच विनिंग पारी खेलने में माहिर

हाल ही में आईपीएल सीजन के दौरान महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने 29 वर्षीय शिवम दुबे को 4 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है, और वह जिस तरीके के छक्के लगाने की काबिलियत रखते हैं, उन्हें देखकर शिवम दुबे की याद आ जाती है। भारत के लिए शिवम दुबे 1 एक दिवसीय और 13 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ से गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते हैं।

खिलाड़ी के साथ चयनकर्ता कर रहे नाइंसाफी

भारतीय टीम के चयनकर्ताओं द्वारा टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर के रहते हुए लगातार शिवम दुबे को नजरअंदाज किया जा रहा है। आईपीएल के 16वें सीजन में उनका जैसा प्रदर्शन रहा, उसे देखकर फैंस की भी यही इच्छा थी कि शिवम दुबे का टीम इंडिया में चयन हो जाए, लेकिन उन्हें जगह नहीं मिल सकी, जिसके चलते फैंस में भी काफी नाराजगी है। अगर शिवम दुबे को मौका दिया जाता है, तो वह भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप जीतने में अपना अहम किरदार निभा सकता है।

Read Also:-ODI World Cup 2023 के लिए भारत के 10 स्टेडियम तैयार, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का आयोजन होगा इस स्टेडियम पर