ODI World Cup 2023 के लिए भारत के 10 स्टेडियम तैयार, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का आयोजन होगा इस स्टेडियम पर

ODI World Cup 2023 : इस साल के आखिरी अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसके लिए जोरदार तैयारियों की शुरुआत हो चुकी है। इसके लिए 12 शहरों का चयन भी किया गया है। जहां कुल 48 मैच खेले जाएंगे। इसके साथ ही वर्ल्ड कप 2023 के इस महा मुकाबले को खेलने के लिए 10 स्टेडियमों का भी चयन किया गया है। वर्ल्ड कप का प्रत्येक मैच देखने के लिए फैंस भारी संख्या में स्टेडियम में पहुंचते हैं, जिसके लिए इन स्टेडियमों का चयन किया गया है। इन्हीं कारणों के चलते स्टेडियम की खासियत पर अधिक से अधिक जोर भी दिया जा रहा है

अहमदाबाद

दुनिया का सबसे बड़ा नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में है, जहां भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले लगभग सभी मैच खेले जाते हैं। वर्ल्ड कप 2023 के भी लगभग 5 मुकाबले इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस स्टेडियम की सबसे बड़ी खासियत यह है, कि इसमें एक लाख से अधिक लोग एक साथ बैठकर मैच का आनंद उठा सकते हैं।

दिल्ली

दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम है, जोकि अपनी खासियत के चलते खूब प्रचलित है। इस स्टेडियम में 41 हजार के आसपास लोग बैठकर मैच का आनंद उठा सकते हैं। यह स्टेडियम गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए काफी बेहतर है। जहां गेंदबाजों को इस स्टेडियम में काफी सहायता मिलती है, वही बल्लेबाज भी जमकर रन बनाते हैं।

धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों के बीच धर्मशाला का एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम स्थित है, जिसमें इस बार 5 वर्ल्ड कप मुकाबलों का आयोजन होगा। इस स्टेडियम में लगभग 30 हजार दर्शक बैठकर मैच का आनंद उठा सकते हैं। इस स्टेडियम में तेज गेंदबाज विकेट आसानी से ले सकता है।

चेन्नई

वर्ल्ड कप 2023 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा सकता है। इसमें 50 हजार से अधिक दर्शक बैठकर मैच का आनंद उठा सकते हैं। इस स्टेडियम में स्पिनरों को काफी सहायता मिलती है।

लखनऊ

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जा सकता है। इस स्टेडियम में स्पिनरों को काफी सहायता मिलती है। 50 हजार से अधिक दर्शक इस स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद उठा सकते हैं।

पुणे

वर्ल्ड कप 2023 के पांच मुकाबलों का आयोजन पुणे के क्रिकेट स्टेडियम में भी हो सकता है। 35 हजार के करीब दर्शक इस स्टेडियम में बैठकर इन मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं। इस स्टेडियम में स्पिनरों का बोलबाला अधिक रहता है।

मुंबई

वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह स्टेडियम पूरी दुनिया में मशहूर है। बल्लेबाज इस स्टेडियम में रन बनाने में काफी सक्षम रहते हैं। स्टेडियम में 32 हजार से अधिक फैंस बैठकर मैच का आनंद उठा सकते हैं।

बेंगलुरु

बल्लेबाजों के लिए बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम गुड लक माना जाता है। यहां की बाउंड्री बेहद छोटी होने के कारण खिलाड़ी जमकर चौके और छक्के लगाते हैं। इस बार वर्ल्ड कप के 5 मुकाबले यहां खेले जाएंगे। इस स्टेडियम में 32 हजार दर्शक बैठकर मैच का आनंद उठा सकते हैं।

कोलकाता

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में कई ऐतिहासिक मैच खेले गए हैं, स्टेडियम में वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले सहित कुल 5 मुकाबले खेले जाएंगे। इस स्टेडियम में 68000 से अधिक दर्शक बैठकर मैच का आनंद उठा सकते हैं। गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच इस स्टेडियम में कांटेदार टक्कर देखने को मिलती है।

हैदराबाद

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इस बार काफी बेहतर मेंजबानी रही है। इस स्टेडियम में 45 हजार से अधिक दर्शक एक साथ बैठकर मैच का आनंद उठा सकते हैं। यहां पेसर को भी काफी सहायता मिलती है।

Read Also:-ODI World Cup 2023 को लेकर पाकिस्तान ने किया अनुरोध, दरकिनार किए जाने के बाद क्या पाकिस्तान भारत में खेलेगा वर्ल्ड कप? ICC ने दी बड़ी प्रतिक्रिया