Team India को वर्ल्ड कप जिताने वाला यह खिलाड़ी बना लोगों के लिए मसीहा, लाखों बाढ़ पीड़ितों की बचा रहा जिंदगी

ऐसे बहुत से खिलाड़ी रहे हैं जो किसी जमाने में Team India के दिग्गज खिलाड़ी थे पर अचानक वह क्रिकेट और टीम को छोड़कर कहां चले गए यह कोई समझ नहीं पाया। बहुत से खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो क्रिकेट छोड़कर देश सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर चुके हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय टीम के एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो पंजाब प्रदेश के अंबाला जिले में लाखों बाढ़ पीड़ितों की खूब मदद कर रहा है। इस कार्य के लिए सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूब सराहना भी कर रहे हैं।

यह है वह दरिया दिल खिलाड़ी

पंजाब में लाखों बाढ़ पीड़ितों की सेवा में लगा ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम का पूर्व चैंपियन जोगिंदर शर्मा हैं। जी हां दोस्तों डीएसपी पद पर कार्यरत जोगिंदर शर्मा अपनी पुलिस की ड्यूटी निभाते हुए अंबाला जिले में आई बाढ़ से पीड़ित तमाम लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। हाल ही में जोगिंदर शर्मा का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है जिस्में साफ दिख रहा है कि वह देर रात तक अपनी ड्यूटी निभाते हुए बाढ़ का जायजा ले रहे हैं।

वर्ल्ड कप 2007 में निभाई थी साझेदारी

अपने क्रिकेट करियर के दौरान जोगिंदर शर्मा ने साल 2007 में t20 वर्ल्ड कप के चलते फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के लिए आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई थी। भारतीय टीम के लिए जोगिंदर शर्मा द्वारा 4 t20 मैच खेले गए हैं जिसके दौरान उन्होंने 4 विकेट भी अपने नाम किए थे। इसके अलावा 4 वनडे मैच खेलते हुए जोगिंदर शर्मा ने 35 रन बनाए और 1 विकेट चटकाया। आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हुए जोगिंदर शर्मा द्वारा 16 मैचों में 12 विकेट भी चटकाए गए।

Read Also:-IPL 2024 से पहले RCB का आया बड़ा फैसला, इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता