WTC Final में रोहित शर्मा के स्थान पर इस खिलाड़ी को मिला होता मौका तो आज भारतीय टीम के नाम होती ट्रॉफी

WTC Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान में 7 जून से शुरू हो गया है। इस मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जो कि उनके लिए गलत फैसला साबित हुआ। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम बोर्ड पर 469 रन लगाने में कामयाब रही।

वही जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, और इस मौके पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे सलामी बल्लेबाज कुछ चौके जड़ने के बाद ही आउट हो गए। अभी भारतीय टीम की हालत बहुत खराब है, और फॉलोऑन खेलने का खतरा भी बना हुआ है। अगर रोहित शर्मा की जगह भारतीय टीम में इस खिलाड़ी को मौका दिया जाता, तो आज शायद कुछ और ही परिणाम होते।

जी हां, रोहित शर्मा के स्थान पर अगर युवा और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया होता, तो शायद परिस्थितियां कुछ अलग ही नजर आती।

रोहित शर्मा के स्थान पर यशस्वी जायसवाल को मिलता मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। भारतीय टीम मात्र 151 रन बनाकर अपने 5 विकेट गवां बैठी, लेकिन अभी अजिंक्य रहाणे और केएस भारत जैसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी क्रीज पर डटे खड़े हैं, लेकिन फिर भी इस मुकाबले में टीम का टॉप आर्डर बेहद बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो गया है।

शुरुआत के चार बल्लेबाज जिनमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जिम्मेदारी सबसे अधिक थी, मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और मात्र 15 रन बनाकर ही पैट कमिंस की गेंदबाजी का शिकार हो गए। रोहित शर्मा की पिछले काफी समय से कुछ खास फॉर्म नजर नहीं आ रही है, और वे आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा आईपीएल 2023 के मैचों में भी देखने को मिला।

उनका वही रूप वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी नजर आ रहा है। अगर इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले में रोहित शर्मा के स्थान पर यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता, तो आज परिणाम कुछ खास बेहतर साबित हो सकते थे।

आईपीएल में भी काफी बेहतरीन फॉर्म में नजर आए यशस्वी जायसवाल

भारतीय टीम में बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में शामिल यशस्वी जयसवाल का आईपीएल 2023 में भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 625 रन बनाने में कामयाब रहे, इसके साथ-साथ आईपीएल इतिहास में उन्होंने सबसे तेज फिफ्टी भी जड़ी।

वही घरेलू क्रिकेट की बात की जाए, तो साल 2019 में यशस्वी जायसवाल ने फर्स्ट क्लास पदार्पण किया था। अब तक वह 15 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिनमें 80.21 की बेहतरीन औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए वह 1845 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े है, वही इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 265 रन रहा।

अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में खेल रहे होते, तो भारतीय टीम के पास एक बाएं हाथ के बल्लेबाज का ऑप्शन और भी मौजूद होता। वह आक्रमक अंदाज से बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं, अगर ऐसी स्थिति में इस मुकाबले में खेलने के लिए वह मैदान पर उतरते तो उनका कुछ अलग ही दबदबा नजर आता।

Read Also:-Team India:- ईशान किशन कर बैठे शुभमन गिल की बल्ले से पिटाई, वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया रिएक्शन