PBKS VS RCB : "मुझे पता है कि सैम रनआउट के बारे में नहीं सोच रहा था...", वानिन्दु हसरंगा का बड़ा बयान
PBKS VS RCB : "मुझे पता है कि सैम रनआउट के बारे में नहीं सोच रहा था...", वानिन्दु हसरंगा का बड़ा बयान

PBKS VS RCB : मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आज आईपीएल का 27 वां मुकाबला खेला गया। जिसमें पंजाब किंग्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कड़ी टक्कर देखने को मिली। जहां टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया तो वहीं विराट कोहली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 174 रन बना दिए इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम को हासिल करने में नाकाम रही। आरसीबी ने इस मुकाबले को 24 रनों से जीत लिया।

Read More : MI VS CSK : “जो अंदर बोलता हूं वो ये नहीं मानते”, आईपीएल में लगातार दूसरी हार के बाद बौखलाएं रोहित शर्मा, 2 खिलाड़ियों को बताया हार का दोषी

RCB वानिन्दु हसरंगा का बड़ा बयान

“मैंने अपनी ताकत (विकेट-टू-विकेट) गेंदबाजी करने की कोशिश की। मैंने देखा कि विकेट ग्रिप कर रहा था, इसलिए मैंने विकल्प (गुगली) लेते हुए विकेट लेने की कोशिश की। वह (सैम क्यूरन रनआउट) अविश्वसनीय था, मुझे पता है कि सैम रनआउट के बारे में नहीं सोच रहा था लेकिन मैंने ऐसा किया। अच्छी फ्रेंचाइजी (आरसीबी), मैं इसका (कार्यक्रम) लुत्फ उठा रहा हूं।”

वानिन्दु हसरंगा ने चटकाएं 2 विकेट

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत बिल्कुल खराब थी। टीम के सलामी बल्लेबाज ने 2 गेंदों पर 4 रन तो वहीं दूसरे जोड़ीदार प्रभसिमरन ने 30 गेंदों पर 46 रन बनाने का काम किया टीम के लिए मैथ्यू शॉट ने 7 गेंदों पर 8 रन तो वही लियाम लिविंगस्टोन ने 4 गेंदों पर 2 रन बनाए टीम के लिए हरप्रीत सिंह भाटिया ने 9 गेंदों पर 13 रन तो वही सेम कोरिया ने 12 गेंदों पर 10 रन बनाए। बता दें कि टीम के लिए जितेश शर्मा ने 41 रनों की पारी खेली बात अगर गेंदबाजी की करें तो सिराज ने 4 हसरंगा ने 2 पर्नेल और हर्षल को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

 

Read More : RR VS DC : “टीम में मेरी भूमिका बहुत स्पष्ट है…, आईपीएल के इस सीजन में तीसरी जीत के बाद कप्तान संजू ने दिया बड़ा बयान