PBKS vs MI : Ishan के साथ सूर्यकुमार ने किया तूफानी प्रदर्शन, बोले ... 'मेरे पास कोई पावर गेम नहीं है'
Ishan के साथ सूर्यकुमार ने किया तूफानी प्रदर्शन, बोले ... 'मेरे पास कोई पावर गेम नहीं है'

PBKS vs MI : आईपीएल 2023 का 46 वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव अपनी चमक बिखेरते नजर आए। जी हां मुंबई इंडियंस और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से रनों की बरसात की। जी हां अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के जड़ते हुए 66 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

वही पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में ईशान किशन का भी धुआंधार प्रदर्शन नजर आया। ईशान किशन ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 41 गेंदों में 75 रन बनाए। इस मुकाबले में यह दोनों बल्लेबाज बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे, लेकिन सूर्य कुमार को इस बात का मलाल रह गया कि वह बेहतरीन पारी खेलने के बाद भी मैच को फिनिश नहीं कर सके। इन दोनों धुरंधरों के आउट होने के बाद तिलक वर्मा ने 10 गेंदों में 26 और टिम डेविड 10 गेंदों में 19 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके चलते 7 गेंदे बकाया रहते ही मुंबई इंडियंस इस मैच को 6 विकेट से जीत गई।

इस मुकाबले के बाद सूर्यकुमार यादव ने मैच फिनिश ना कर पाने पर अफसोस जताते हुए कहा कि ‘उनके पास कोई पावर गेम नहीं है’ जिससे ऐसा कर सके।

खेल खत्म ना कर पाने का मलाल

मैथ के समाप्त होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें बहुत खुशी है कि हमारी जीत हुई है, लेकिन वास्तव में मुझे खेल का समापन करना चाहिए था, क्योंकि जब मैं मैदान पर था तो उस समय में सकारात्मक सोच के साथ बल्लेबाजी करना चाहता था। विशेष रुप से बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे ईशान किशन को सपोर्ट करना महत्वपूर्ण था।

परिस्थितियों के अनुकूल हमेशा तैयार

सूर्यकुमार यादव ने आगे बताया कि हमेशा से ही मैं इस तरह की परिस्थितियों के लिए पूर्ण रूप से तैयार रहता हूं। जब भी मैं कभी बल्लेबाजी करने जाता हूं, तो वहीं रहने का प्रयास करता हूं। सूर्यकुमार यादव ने आगे बताया कि मुझे इस मुकाबले में ईशान किशन का समर्थन करते हुए खेल को अंत तक ले जाने के लिए समान स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी भी करना था।

मेरे पास कोई पावर गेम नहीं है

सूर्यकुमार यादव ने आगे बताया की वास्तविक तौर पर मेरे पास कोई पावर गेम नहीं है। मुझे सिर्फ गेंद को समय पर करना और मैदान में खेलना पसंद है। मुझे वास्तविक रूप से बहुत खुशी है कि जीत के लिए साझेदारी ने सहायता की है।

Read Also:-IPL 2023 : CSK और लखनऊ का मैच चढ़ा बारिश की भेंट, धोनी की टीम को हुआ बड़ा नुकसान