IPL 2023 : CSK और लखनऊ का मैच चढ़ा बारिश की भेंट, धोनी की टीम को हुआ बड़ा नुकसान
By Sangeeta Tiwari On May 4th, 2023

IPL 2023 : बुधवार 3 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे 45 वें मुकाबले को रद्द करना पड़ा। इस सीजन का यह पहला ऐसा मुकाबला रहा जो बारिश की भेंट चढ़ गया। लखनऊ सुपर जायंट्स 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन बनाने में कामयाब रहा, उसी बीच बारिश ने खेल में खलल डाल दी जिसके चलते इस मैच को रोकना पड़ा।
आयुष बडोनी ने बचाई लखनऊ की लाज
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक मुकाबला खेला गया, जिसमें टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। जहां काइल मेयर्स 14 वही मनन वोहरा को 10 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा, जिसके चलते टीम का पूरा मिडिल ऑर्डर बिखर कर रह गया। उसके बाद निचले क्रम में आयुष बड़ोनी खेलने के लिए उतरे, जिन्होंने काफी बेहतरीन शॉट खेले और न सिर्फ टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया बल्कि अपने अर्धशतक को भी पूरा कर लिया।
बडोनी 33 गेंदों में दो चौके और चार चौकों की सहायता से नाबाद 59 रनों की बेहतरीन पारी खेले। इस मैच के दौरान चेन्नई की तरफ से परिधाना, तीक्ष्णा और मोइन अली दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे, वहीं जडेजा द्वारा एक विकेट चटकाया गया।
चेन्नई को हुआ नुकसान
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जा रहा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। ऐसी स्थिति में दोनों टीमों के बीच पॉइंट्स का विभाजन हो गया और दोनों टीमों में 11-11 अंक बंट गए, जिसके चलते चेन्नई को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।
चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर काबिज है लेकिन लखनऊ दूसरे स्थान पर काबिज है। अगर चेन्नई का रन रेट बेहतर होता तो वह ऊपर रहती। अब ऐसी स्थिति में इस बात को लेकर भी डर बरकरार है कि कहीं इस टीम को प्लेऑफ से बाहर ना होना पड़े।