PBKS vs MI : मुंबई से मिली शिकस्त के बाद शिखर धवन का गेंदबाजों पर फूटा गुस्सा, बताया हार का कारण
मुंबई से मिली शिकस्त के बाद शिखर धवन का गेंदबाजों पर फूटा गुस्सा, बताया हार का कारण

PBKS vs MI : आईपीएल 2023 का 46 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मोहाली में खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स को शिकस्त देने में कामयाब रही। बुधवार को मोहाली में खेले गए मुकाबले के दौरान पंजाब ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए, वहीं लक्ष्य को हासिल करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 7 गेंदे बकाया रहते ही इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले के दौरान पंजाब किंग्स के गेंदबाजों का काफी खराब प्रदर्शन रहा।

सिर्फ ऋषि धवन और नाथन एलिस ने हीं बेहतर गेंदबाजी का परिचय दिया। उनके अतिरिक्त अर्शदीप सिंह 3.5 ओवर में 66 रन लुटा बैठे तो वही सैम कुरेन 3 ओवर में 41 रन लेने में कामयाब रहे। राहुल चाहर और हरप्रीत कौर बराड़ का भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा्। इतनी करारी शिकस्त देख पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन में गेंदबाजों के प्रति निराशा नजर आई।

हमें गेंदबाजी में सतर्कता बरतनी चाहिए थी

शिखर धवन ने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे मैच के बाद बताया कि हमारी शुरुआत काफी बेहतर रही, लेकिन दुर्भाग्य से हम इसे बरकरार नहीं रख सके। उन्होंने कहा हालांकि ऋषि ने काफी बेहतर गेंदबाजी की, लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिल सका हम ऑफ स्टांप के बाहर गेंदबाजी करते रहे जबकि हम और अधिक टाइट गेंदबाजी कर सकते थे।

अन्य गेंदबाज भी नहीं बड़े आगे

पिच के बारे में बातचीत करते हुए शिखर धवन ने बताया कि यह काफी बेहतर विकेट था‌। वास्तव में नाथन की गेंदबाजी काफी बेहतर रही, लेकिन उसे अन्य गेंदबाजों की तरफ से सहयोग नहीं मिल सका। मैदान पर ओस के चलते विकेट थोड़ा बेहतर हो गया।

मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए ईशान किशन 41 गेंदों में 75 रन बनाने में कामयाब रहे, वहीं सूर्यकुमार यादव ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 31 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के जडने में कामयाब रहे, उसके बाद तिलक वर्मा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 गेंदों में 26 और डेविड ने 10 गेंदों में 19 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके चलते 7 गेंद शेष रहते ही मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से जीत मिल गई।

Read Also:-PBKS vs MI : Ishan के साथ सूर्यकुमार ने किया तूफानी प्रदर्शन, बोले … ‘मेरे पास कोई पावर गेम नहीं है’