PBKS vs MI : मुंबई से मिली जीत के बाद रोहित शर्मा ने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर दिया बड़ा अपडेट ….. ‘मुझे अपनी बॉलिंग यूनिट में’

By Sangeeta Tiwari On May 4th, 2023

PBKS vs MI : मुंबई से मिली जीत के बाद रोहित शर्मा ने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर दिया बड़ा अपडेट ..... 'मुझे अपनी बॉलिंग यूनिट में'

PBKS vs MI : 3 मई को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मोहाली में एक शानदार मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस पंजाब किंग्स को 6 विकेट से शिकस्त देने में कामयाब रही। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम 214 रनों का स्कोर बना सकी, वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 7 गेंद बकाया रहते ही 6 विकेट से पंजाब किंग्स पर जीत हासिल कर ली।

मुंबई इंडियंस की जीत में ताबड़तोड़ बल्लेबाज ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी बेहतरीन और शानदार अर्धशतकीय पारियों के चलते मुंबई इस लक्ष्य तक आसानी से पहुंच गई। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने इस जीत के असली हीरो की तारीफ करते हुए टीम की रणनीतियों के बारे में बातचीत की।

मैच जीतने के बाद कप्तान ने किया अपनी रणनीतियों का खुलासा

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच 3 मई को मोहाली में खेले गए मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को 6 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की और बताया

” जब हमने टी20 प्रारूप की शुरुआत की थी तो 150 विजयी स्कोर था। एक अतिरिक्त बल्लेबाज भी बहुत बड़ा अंतर डालता है। इस सीजन में औसत स्कोर लगभग 180 है, मैं चेक कर रहा था। स्काई कुछ ओवरों से ऐसा कर रहा है। विकेट के पीछे खेलना उसकी ताकत है। उन्होंने इसका बखूबी इस्तेमाल किया। किशन ने शानदार बल्लेबाजी की।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल 2023 के सीजन की बल्लेबाजी को लेकर बताया कि किसी बल्लेबाज का उसके कद के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन नहीं रहा। सीजन की शुरुआत को लेकर रोहित शर्मा ने बताया कि,

“सीज़न की शुरुआत से पहले, हमारे बीच बातचीत हुई कि हम अपना क्रिकेट कैसे खेलना चाहते हैं। नतीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। हम वहां जाना चाहते हैं और बस खुद को अभिव्यक्त करना चाहते हैं। आप इधर-उधर के खेल हारेंगे। हम इस खाके से चिपके रहना चाहते हैं।”

इस मुकाबले में ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 75 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। रोहित शर्मा ने ईशान किशन के बारे में बातचीत के दौरान बताया कि,

“किशन शक्तिशाली है। वह इस तरह के शॉट्स का अभ्यास करता है। वह पिछले कुछ हफ्तों से वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा है। मैं एक चिंताजनक कारक नहीं कहूंगा।”

अर्जुन तेंदुलकर पर दी बड़ी अपडेट

गेंदबाजों के प्रदर्शन के बारे में रोहित शर्मा ने बताया कि,

“लेकिन हमें यह सोचने की जरूरत है कि ओवरों को कैसे टेकल किया जाए। तीन से चार मैचों में हमने 200 से ज्यादा गंवाए हैं। जब दबाव होता है तो आपको वही करना होता है जो आपके लिए सबसे अच्छा हो।”

रोहित के दिए गए इस बयान से ऐसा प्रतीत होता है कि अगले मैच के दौरान अब रोहित शर्मा अपनी टीम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं करना चाहेंगे। इसका तात्पर्य यह है, कि अगले मैच में भी रोहित शर्मा अर्जुन तेंदुलकर को मौका देना उचित नहीं समझेंगे।

Read Also:-PBKS vs MI : मुंबई ने पंजाब को दी 6 विकेट से शिकस्त, ईशान और सूर्य की तूफानी पारी के आगे नहीं टिक सके पंजाब के शेर