PBKS VS LSG : “गेंद के साथ हमारी योजना बल्लेबाजों को बड़ी तरफ हिट करने की….”, मुकाबला के बाद पूरन ने बताई शानदार जीत की स्ट्रेटेजी
By Manika Paliwal On April 29th, 2023

PBKS VS LSG : आईपीएल का 38 वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ के बीच में खेला गया ,यह मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में हुआ था इस मैच में जहां कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया तो वहीं लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 258 रनों का बड़ा लक्ष्य पंजाब को जीत के लिए दिया। जिसका जिसका पीछा करते हुए पंजाब की टीम महज 201 रन बनाने में ही कामयाब हुई और पंजाब को 56 रनों के साथ धूल चटाई।
मुकाबलें के बाद निकोलस ने दी प्रतिक्रिया
बहुत खुश। अधिक खुशी है कि हमें 2 अंक मिले। लगा जैसे यह वास्तव में अच्छा बल्लेबाजी विकेट था। एक बड़ा पक्ष और एक छोटा पक्ष था। गेंद के साथ हमारी योजना बल्लेबाजों को बड़ी तरफ हिट करने की थी। टीम के प्रदर्शन में योगदान देकर खुश हूं। किसी भी दिन 40-विषम ले जाएगा।
अर्धशतक बनाने से चुके निकोलस पूरन
लखनऊ में पंजाब के सामने 258 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है तो वहीं आईपीएल इतिहास में दूसरी बार 250 प्लस का स्कोर बना है। बता दें कि आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर अभी तक आरसीबी के नाम पर है। जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे वहीं अगर बात लखनऊ के बल्लेबाजों की करें तो टीम की शुरुआत में केएल राहुल ने 12 रन तो वही काइल मिल्स ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 54 रन बनाए
टीम के लिए स्टोनिस ने 72 रनों की शानदार पारी खेली। टीम के लिए निकोलस ने 45 रन तो वही दीपक हुड्डा ने 11 रन बनाने का काम किया। हालांकि कुणाल पांड्या ने 2 गेंदों पर 5 रन बनाए वहीं अगर बात पंजाब की तरफ से गेंदबाजों की करें तो अर्शदीप सिंह को एक विकेट जबकि रबाडा को दो विकेट तो वही सेम कुरेन और रबाडा को एक-एक विकेट हासिल हुआ।