PBKS VS LSG : "मैंने अपने करियर में हर जगह बल्लेबाजी की है...", Marcus Stoinis को मिला MOM का ख़िताब
PBKS VS LSG : "मैंने अपने करियर में हर जगह बल्लेबाजी की है...", Marcus Stoinis को मिला MOM का ख़िताब

PBKS VS LSG : पंजाब के मोहाली में आज आईपीएल का 38 वां मुकाबला खेला गया। लखनऊ और पंजाब के बीच में यह मुकाबला हुआ जहां इस मुकाबले में शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वही लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी पंजाब की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने में नाकामयाब रही और लखनऊ ने इस मुकाबले को 56 रनों के साथ जीत लिया।

Read More : MI VS CSK : “जो अंदर बोलता हूं वो ये नहीं मानते”, आईपीएल में लगातार दूसरी हार के बाद बौखलाएं रोहित शर्मा, 2 खिलाड़ियों को बताया हार का दोषी

Marcus Stoinis MOM का ख़िताब

उंगली ठीक है। यह अब बेहतर है। हम स्कैन कराएंगे। हम इस विकेट और अपने घर के विकेट के बीच के अंतर को लेकर मजाक कर रहे थे। सिर्फ साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहा था। आयुष भी फ़्लायर पर उतर गया। मुझे मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने और उसे खत्म करने की जिम्मेदारी लेना पसंद है।

मैंने अपने करियर में हर जगह बल्लेबाजी की है। मैं नेट्स में कुछ स्विंग कर रहा था। इसलिए, वे उत्साहित हो गए और मुझे नई गेंद दी। किसी को सपाट पिच पर गेंदबाजी करना पसंद नहीं है। घरेलू विकेट मेरे लिए अधिक उपयुक्त है क्योंकि मेरी गति में बदलाव से मुझे वहां मदद मिलती है।

मैच का हांल

लखनऊ में पंजाब के सामने 258 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है तो वहीं आईपीएल इतिहास में दूसरी बार 250 प्लस का स्कोर बना है। बता दें कि आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर अभी तक आरसीबी के नाम पर है। जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे वहीं अगर बात लखनऊ के बल्लेबाजों की करें तो टीम की शुरुआत में केएल राहुल ने 12 रन तो वही काइल मिल्स ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 54 रन बनाए

टीम के लिए स्टोनिस ने 72 रनों की शानदार पारी खेली। टीम के लिए निकोलस ने 45 रन तो वही दीपक हुड्डा ने 11 रन बनाने का काम किया। हालांकि कुणाल पांड्या ने 2 गेंदों पर 5 रन बनाए वहीं अगर बात पंजाब की तरफ से गेंदबाजों की करें तो अर्शदीप सिंह को एक विकेट जबकि रबाडा को दो विकेट तो वही सेम कुरेन और रबाडा को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत काफी ज्यादा खराब थी। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज प्रभ्सिमरन सिंह ने 9 रन तो वहीं शिखर धवन ने 1 रन बनाने का काम किया टीम के लिए अर्थव ने 60 रनों की पारी खेली तो वही सिकंदर रजा ने 36 रन बनाए टीम के लिए लियाम ने 14 गेंदों पर 23 रन तो वही सामने 1 रन बनाने का काम किया हालांकि जितेश शर्मा ने 24 रन बनाए। वहीं अगर बाद गेंदबाजों की करें तो naveen-ul-haq को दो विकेट रवि विश्नोई को दो विकेट और यश ठाकुर ने 2 विकेट लेने का काम किया जबकि मार्कस स्टोइनिस ने एक विकेट को अपने नाम किया।

Read More : LSG VS PBKS : “मैं खड़ा था, सब OUT हो गए”, पंजाब से हारने के बाद केएल राहुल ने दिया ये अजीबो गरीब बयान बाकी बल्लेबाजों को ठहराया हार का दोषी