PBKS vs DC :हार के बाद शिखर धवन ने बताया बड़ा कारण, क्यों हरप्रीत बरार से डलवाया था लास्ट ओवर

PBKS vs DC : आईपीएल 2023 का 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब के बीच के बीच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें प्लेऑफ से बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स द्वारा पंजाब किंग्स को 15 रनों से करारी शिकस्त दी गई। जिसके चलते वह प्लेऑफ में अपनी जगह बरकरार रखने के लिए संघर्ष कर रही है। पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स से मिली शिकस्त के बाद तगड़ा नुकसान हुआ।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स 213 रनों पर बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही, वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन द्वारा स्पिनर हरप्रीत बरार से आखिरी ओवर डलवाया गया जिसमें उनके 23 रन बने। अर्शदीप सिंह के 2 ओवर शेष रहते हुए भी बरार डेथ ओवर में गेंदबाजी करते नजर आए। शिखर धवन द्वारा लिए गए इस फैसले की काफी आलोचना भी की गई। लेकिन मैच के बाद कप्तान शिखर धवन ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया।

आखिरी ओवर में स्पिन गेंदबाजी करने का मेरा फैसला था गलत

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने बताया कि

‘यह हार बेहद निराशाजनक रही। मैं नहीं जानता कि हमने पहले के 6 ओवरों में बेहतर गेंदबाजी की, जिस तरह से गेंद स्विंग हो रही थी, उसके चलते हमें कुछ विकेट लेने और चाहिए थे।’ वही धवन ने आगे बताया कि “आखिरी ओवर में स्पिन गेंदबाजी करने का मेरा फैसला उल्टा पड़ गया। गति भी वहीं चली गई। इससे पहले मेरे तेज गेंदबाजों पर 18-20 रन की मार पड़ी। वे दो ओवर हमें भारी पड़ गए। हमारे गेंदबाजों ने पावरप्ले में गेंद को ऊपर पिच नहीं कराया। हमारी यही योजना थी और दुर्भाग्य से वे इसे क्रियान्वित नहीं कर सके।”

नो बॉल के बाद नजर आई आशा की किरण

धवन ने बताया कि,

“इस तरह के विकेट में चाहे हम विकेट लें या न लें, हमें सही जगह पर गेंदबाजी करनी चाहिए जो हम लंबे समय से नहीं कर रहे हैं। इससे हमें नुकसान हो रहा है। हर पावरप्ले में हम 50-60 रन दे रहे हैं। हमें पता था कि पहले दो-तीन ओवर स्विंग होंगे। हमने दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवाया और पहला ओवर भी मेडन था – हमने वहां छह गेंदें गंवाईं। यह काफी करीबी खेल है। उस नो बॉल के बाद हमें जीत की उम्मीद थी, लिविंगस्टोन ने शानदार पारी खेली, लेकिन दुर्भाग्य से हम मैच नहीं जीत पाए।”

पंजाब किंग्स के मार्ग में अटका रोड़ा

लक्ष्य के पीछे उतरी पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाने में कामयाब रही रहीं, पंजाब किंग्स के ताबड़तोड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन द्वारा 48 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्के जड़ नाबाद 94 रन बनाए गए। लेकिन फिर भी मैं अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम साबित हुई। पंजाब किंग्स दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली शिकस्त के बाद अब तक 13 मुकाबले खेली है, जिसमें उसे सिर्फ 12 अंक ही मिल सके, जिसके चलते वह आठवें स्थान पर काबिज है। अब उसे प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए काफी प्रयास करना होगा।

Read Also:-IPL Playoffs : लखनऊ से मिली शिकस्त के बाद अब कैसे करेगी मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई जानिए समीकरण