कराची में घटी आतंकी घटना , गोलीबारी के बीच होटल में फंसे खिलाड़ियों ने मांगी बचने की दुआ
कराची में घटी आतंकी घटना , गोलीबारी के बीच होटल में फंसे खिलाड़ियों ने मांगी बचने की दुआ

आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला मुल्क पाकिस्तान को आतंकवादियों के निशाने पर रहता है। इसी कड़ी में कराची में शुक्रवार को हथियारबंद आतंकवादियों ने पुलिस हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों और हमलावरों के बीच जहां भीषण गोलाबारी में 3 आतंकवादी और चार अन्य लोग मारे गए । लेकिन इन सबके बीच में पाकिस्तानी लीग खेल रही टीमों के खिलाड़ी बुरी तरीके से डर चुके हैं।

Read More : पाकिस्तान क्रिकेट में मचा भूचाल, फिक्सिंग के आरोप में फंसे अफरीदी, 2 साल के लिए हुए बैन

स्टेडियम में ही फंसे क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी

दरअसल ये हमला तब हुआ जब क्वेटा ग्लैडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स की टीम मैदान में अभ्यास कर रही थी। सुरक्षा मंजूरी मिले तो दोनों टीमों के खिलाड़ी स्टेडियम के अंदर ही बैठे हुए दिखाई दिए। खिलाड़ियों में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के प्लेयर्स भी शामिल थे। पीसीबी ने इस हमले के बाद एक और आपातकाल बैठक बुलाई। जिसमें सभी फ्रेंचाइजी टीमों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। वहीं की मीटिंग के बाद ही फैसला किया गया कि कराची में मुकाबले निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे।

लगातार कराची में होंगे तीन मुकाबले

पाकिस्तान सुपर लीग के कार्यक्रम के मुताबिक क्वेटा ग्लैडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स की टीम शनिवार को आमने सामने होने वाली है। पेशावर जाल्मी की टीम भी तय कार्यक्रम के मुताबिक ही शनिवार को मैदान में उतरेगी। शनिवार रविवार सोमवार को लगातार मैचों की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है तो वहीं कराची में पीसीएल का आखिरी मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाएगा।

लीग से पहले भी हो चुका है आतंकी हमला

बता दे कि पिछले महीने ही पेशावर के मस्जिद में आतंकी हमला हुआ था. जिसमें करीब 100 लोगों की मृत्यु हुई थी पाकिस्तान सुपर लीग शुरू होने से पहले भी प्रदर्शनी मैच के दौरान शहर पर हमला हो चुका है। उस दौरान बाबर आजम जैसे बड़े खिलाड़ी भी खेल रहे थे। हमले की वजह से ही मुकाबले को थोड़ी देर रोका गया था।

Read More : ‘बुमराह अभी शाहीन के आस पास भी है “, पाकिस्तानी दिग्गज ने उगला भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ जहर