ODI World Cup 2023 को लेकर पाकिस्तान ने किया अनुरोध, दरकिनार किए जाने के बाद क्या पाकिस्तान भारत में खेलेगा वर्ल्ड कप? ICC ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

ICC क्रिकेट ODI World Cup 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसके बाद पाकिस्तान में फिर से हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड World Cup 2023 शेड्यूल सामने आते ही मानो आपे से बाहर हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा कहा गया कि भारत के किसी भी दौरे के लिए पाकिस्तानी सरकार की मंजूरी की आवश्यकता है। तो वही आईसीसी प्रवक्ता द्वारा भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई।

आईसीसी के प्रवक्ता ने दिया बडा बयान

पीटीआई से बातचीत के दौरान आईसीसी के एक प्रवक्ता द्वारा बड़ा बयान दिया गया उन्होंने बताया कि,

“सभी सदस्यों को अपने देश के नियमों और कानूनों का पालन करना होगा और हम इसका सम्मान करते हैं, लेकिन हमें विश्वास है कि पाकिस्तान की टीम विश्व कप के लिए भारत जाएगी।”

अब से लगभग 7 साल पहले साल 2016 में आखरी बार पाकिस्तान भारत के साथ टी-20 वर्ल्ड कप खेलने में कामयाब रहा। लेकिन उसके बाद से किन्हीं राजनीतिक कारणों के चलते यह दोनों टीमें किसी बड़े टूर्नामेंट को लेकर एक दूसरे के आमने सामने नहीं आईं हैं।

पीसीबी के अनुरोध को ICC ने किया अस्वीकार

बता दे एशिया कप से इस मामले की शुरुआत हुई है। जज पाकिस्तान में भारतीय टीम ने एशिया कप खेलने पर अपनी आपत्ति‌ जताई, उसी समय से भारत में वर्ल्ड कप खेलने को लेकर पाकिस्तान भी मना कर चुका है। इसके साथ ही पाकिस्तान का यह भी कहना है, कि उसके सभी मैच चेन्नई और बेंगलुरु में कराए जाएं, लेकिन पाकिस्तान के इस अनुरोध को आईसीसी द्वारा पूरी तरह से अस्वीकार कर दिया गया है।

पीसीबी अध्यक्ष का चुनाव 17 जुलाई तक स्थगित

जानकारी के लिए बता दें कि 17 जुलाई तक के लिए पीसीबी अध्यक्ष के चुनाव को स्थगित किया जा चुका है। अब ऐसे में देखना यह है, कि वर्ल्ड कप के कार्यक्रम को लेकर बोर्ड अपनी प्रतिक्रिया किस प्रकार जाहिर करता है। नजम सेठी द्वारा दिए गए इस्तीफे के बाद से आंतरिक रूप से अहमद शहजाद बोर्ड का कामकाज संभाल रहे हैं।

Read Also:-IND vs WI : जिसका विराट कोहली ने बर्बाद कर दिया था करियर, अब वही 10 साल बाद रोहित की कप्तानी में खेलगा मैच