IND vs WI : जिसका विराट कोहली ने बर्बाद कर दिया था करियर, अब वही 10 साल बाद रोहित की कप्तानी में खेलगा मैच

IND vs WI : अभी कुछ समय पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत को आस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। भारत अब अपनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली शिकस्त को भूलकर वेस्टइंडीज दौरे पर एक नई सोच के साथ उतरेगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज, 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज और पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा भी कर दी है।

इस बार जयदेव उनादकट को चयनकर्ताओं द्वारा टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज के रूप में चुने गए है, लेकिन उन्हें लेकर अब प्रश्न उठता है, कि क्या प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका मिल सकेगा।

किसी भी वनडे क्रिकेट में 10 साल से नहीं लिया भाग

साल 2013 में जब जयदेव उनादकट का भारतीय टीम में चयन हुआ था, तभी वह नवंबर महीने में अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेले थे। जिसमें वह 7 मैचों में 4.01 की इकॉनमी के साथ 8 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। जयदेव उनादकट को उस मैच के बाद अब कहीं जाकर इस सीरीज में मौका दिया जा रहा है।

एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में सम्मिलित खिलाड़ियों में मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर के रूप में जयदेव उनादकट के अतिरिक्त चार तेज गेंदबाज और शामिल किए गए हैं। अब ऐसी स्थिति में जयदेव उनादकट को प्लेइंग इलेवन में कैसे मौका मिल सकेगा, सबसे बड़ा प्रश्न यह उठ रहा है।

क्या प्लेइंग इलेवन में जयदेव उनादकट को मिलेगा मौका

जयदेव उनादकट का आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली एकदिवसीय सीरीज में चयन किया गया था, लेकिन उन्हें वहां एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया। भारत के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज गेंदबाज नहीं है, ऐसी स्थिति में टीम में एक गेंदबाज का पद रिक्त है। जहां टीम मैनेजमेंट द्वारा जयदेव उनादकट को मौका दिया जाएगा। वह 7 एकदिवसीय में 8 विकेट और 2 टेस्ट में 3 विकेट और 10 टी20 में 14 विकेट लेने में कामयाब रहे है।

एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार के नाम शामिल हैं।

Read Also:-रवि शास्त्री ने की बडी भविष्यवाणी, भारत की सरजमीं पर कौन बनेगा World Cup 2023 का चैंपियन