T20 World Cup: इन 5 खिलाड़ियों ने बनाए हैं T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन, भारतीय बल्लेबाज भी हैं लिस्ट में शामिल
T20 World Cup: इन खिलाड़ियों ने बनाएं है T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन, भारतीय बल्लेबाज भी है इस लिस्ट में शामिल धूल

आज एशिया कप T20 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा चुका है। इस खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान को 147 रनों पर चलता कर दिया ।

Read More : जानिए एशिया कप का ख़िताब जीतने वाली टीम को मिलेंगे कितने रूपये, रनर-अप टीम की इनामी राशि से लेकर जीतने वाली टीम को मिलेंगे ये बड़े इनाम

छठी बार जीता एशिया कप का खिताब

श्रीलंका की टीम ने छठी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल मैच श्रीलंका टीम ने पाकिस्तान को 23 रनों से करारी हार दी है। पाकिस्तान के कप्तान बाबा आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए।

वहीं भानुका राजपक्षे लेकर रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। इसके बाद जवाब में उतरी टीम पाकिस्तान की टीम को 147 रनों पर ऑल आउट कर दिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 49 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली। श्रीलंका की ओर से प्रमोद मदुशन और वानिंदु हसरंगा जीत के हीरो रहे।

58 रन पर आधी श्रीलंका की टीम आ चुकी थी पवेलियन

lanka

मैच में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर आई श्रीलंका की टीम ने शुरुआत बेहद खराब रही थी। एशिया कप 2022 में शानदार फॉर्म में चल रहे कुसल मेंडिस पारी की तीसरी और अपनी आखिरी पहली गेंद पर शून्य पर वापस पैवेलियन लौट चुके थे। जिसके बाद पाथुम निसांका भी धनंजय डी सिल्वा ने शानदार तरीके से 21 रनों की साझेदारी करते हुए अपना विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद लगातार विकेट को गंवाते हुए श्रीलंका ने अपने कप्तान कप्तान दासुन शनाका, धनंजय और दानुष गुनातिलका का विकेट गंवा दिया।

हालांकि उस समय ऐसा लग रहा था कि शायद ही श्रीलंका की टीम इस खिताब को अपने नाम कर पाए क्योंकि श्रीलंका 58 रनों के साथ आधी टीम पवेलियन में लौट चुकी हालाकिं टूर्नामेंट के इस आखिरी खेल में पाकिस्तानी गेंदबाज पूरी तरह से श्रीलंका के ऊपर हावी होते हुए नजर आ रहे थे। वहीं श्रीलंका अपने विकेट बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही थी।

लेकिन इसके बाद भानुका राजपक्षे और वानिंदु हसरंगा ने मोर्चा संभालते हुए लगातार पलट वार करना शुरू किए और बड़े-बड़े मैदान पर शॉट लगाए। जिसके बाद पाकिस्तानी खेमे में हलचल मच गई। दोनों बल्लेबाजों ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 50 रनों की साझेदारी खेली जिसमें श्रीलंका को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया।

पाकिस्तान टीम की हुई थी बड़ी अजीब सी शुरुआत

71 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर आई पाकिस्तान की टीम ने बेहद अजीब सी शुरुआत की। दरअसल श्रीलंका की ओर से पहला ओवर डालने आये युवा गेंदबाज दिलशान फाइनल के दबाव को सूखने में चूक करते हुए दिखाई दिए। जिसके चलते उनकी पहली गेंद पर नो बॉल डालने के साथ-नो-बॉल डालने के साथ अगली 5 गेंदे वाइड दे डाली। हालांकि तीसरी गेंद पर चौका लग चुका था।

लिहाजा पाकिस्तान के खाते में बिना कोई मान्य गेंद के 9 रन जुड़ गए थे। हालांकि इसके बाद दिलशान ने शानदार पारी की वापसी की और अली छह गेंदों में 3 रन दिए। इसी के साथ ही पारी की शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान को अपने पाले में डालने में कामयाब नहीं हो पाया। चौथे ही ओवर में कप्तान बाबर आजम 22 रन के संयुक्त स्कोर पर पवेलीयन लौट गए।

जिसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए फखर जमान अपनी पहली गेंद पर ही बोल्ड हो गए थे। लगातार जाते विकेट को देखकर पाकिस्तान की टीम बुरी तरीके से लड़खड़ाते हुई नजर आ रही थी। जिसके बाद मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने पारी को संभाला और 71 रनों की शानदार साझेदारी की और टीम को 93 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया। हालाकिं इस धीमी साझेदारी का पाकिस्तान को कोई भी फायदा देखने को नहीं मिला।

Read More : Asia Cup 2022: एमएस धोनी की बराबरी नहीं कर सकते रोहित शर्मा, एशिया कप में इन गलतियों से किया खुद साबित