Asia Cup 2022: एमएस धोनी की बराबरी नहीं कर सकते रोहित शर्मा, एशिया कप में इन गलतियों से किया खुद साबित
Asia Cup : एमएस धोनी की बराबरी नहीं कर सकते रोहित शर्मा, एशिया कप में इन गलतियों से किया खुद साबित

टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 की शुरुआत जीत के साथ ही थी। लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ग्रुप चरण में भी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन टीम इंडिया सुपर 4 के मुकाबलों में पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दी। पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों टीम इंडिया सुपर 4 में हार चुकी है और ऐसे में टीम इंडिया विश्वकप से बाहर हो चुकी है।

लगातार दो मैच हारने के बाद उसमें फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं भी पूरी तरह से खत्म हो गई है। क्योंकि फाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को जीतना जरूरी था। लेकिन अफगानिस्तान मैच में हार गई है। जिसके बाद अब टीम इंडिया विश्वकप से बाहर हो चुकी है तो चलिए ऐसे में आपको बताते हैं रोहित शर्मा के द्वारा की गई उन गलतियों के बारे में। जिसकी वजह से टीम इंडिया एशिया कप से बाहर हो चुकी है।

Read More : Asia Cup: लगातार 2 हार के बाद भी फाइनल का टिकट करवा सकती है टीम इंडिया, बचा है ये आखिरी मौका

छठे नंबर की गेंदबाजी विकल्प को किया नजर अंदाज

team india
team india

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की सबसे बड़ी कमी रही टीम इंडिया का सेलेक्शन उन्होंने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का जो इस्तेमाल किया। वह पूरी तरह से गलत था। शायद हो सकता है किसी वजह से टीम इंडिया ने दोनों ही मैचों में हार का सामना किया। हालांकि रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की बागडोर संभालने के बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन एशिया कप में ऐसा लग रहा था।

जैसे वह अपनी सबसे बड़ी ताकत को कहीं भूल रहे हैं। रोहित शर्मा दोनों ही मुकाबले में पांच गेंदबाजों के साथ उतरे थे। जिसमें पांचवें गेंदबाज हार्दिक पांड्या थे। हालांकि टीम के पास छठे गेंदबाज के रूप में दीपक हुड्डा मौजूद थे। दोनों ही मुकाबलों के दौरान यु

ज़वेंद्र चहल हार्दिक पांड्या के फ्लॉप होने के बावजूद भी रोहित ने छठी गेंदबाज़ी का विकल्प का इस्तेमाल नहीं किया।

गेंदबाजों का नहीं किया गया सही तरीके से इस्तेमाल

team india

वैसे तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शातिर दिमाग के लिए जाने जाते हैं। लेकिन एशिया कप में रोहित शर्मा अपने गेंदबाजों का सही तरीके से इस्तेमाल करने में नाकामयाब साबित हुए। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अर्शदीप सिंह को शुरुआती ओवरों में स्विंग काफी अच्छे से प्राप्त हो रही थी। मगर कप्तान ने उन्हें 1 ओवर डालने की अनुमति दी और फिर उन्हें वहां से हटा दिया

वही पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर को डेथ ओवर में बल्लेबाजों ने जमकर परेशान किया फिर भी श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए भुवनेश्वर को ही भेजा डेथ ओवरों में भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप के सामने गेंदबाजी करना उनके बुरे फैसलों में से एक है।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हुए लगातार बदलाव

team india
team india

एशिया कप की शुरुआत से ही रोहित शर्मा की प्लेइंग इलेवन में काफी सारे बदलाव देखने को मिले। ग्रुप चरण में तो यह बदलाव टीम के हक में साबित हुए। उन्होंने सुपर 4 राउंड में बदलाव टीम की हार के सबसे बड़े कारण बने हैं। पहले मुकाबले में रोहित ने बंद की जगह दिनेश कार्तिक को शामिल किया।

इसके बाद सभी मुकाबलों में उन्होंने डीके को ड्रॉप कर सिर्फ पंत को जगह दी। वहीं रविंद्र जडेजा के चोटिल हो जाने की वजह से दीपक को खेलने का मौका मिला।

आवेश की तबीयत खराब होने की वजह से रवि को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह मिली हालाकिं श्रीलंका के खिलाफ अश्विन को टीम ने वापस बुलाया गया। रोहित के इन बदलावों की वजह से टीम क ऊपर काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिला जिस वजह से टीम इंडिया को शायद लगातार हार का सामना करना पड़ा है।

Read More : श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की जोड़ी में हो सकता है ये बड़ा बदलाव, रोहित के साथ केएल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी दे सकते है दिखाई