PAK Cricket :- पाकिस्तान की गरीबी ने इस खिलाड़ी को किया देश छोड़ने पर मजबूर, जिंबाब्वे जाकर करनी पड़ी नए करियर की शुरुआत

PAK Cricket :- इस साल एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को करना है। लेकिन अभी इस बारे में किसी प्रकार का कोई सुनिश्चित फैसला नहीं आया है। इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत पहले से भी कहीं अधिक खराब हो चुकी है, जिसको देखकर कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अब अपनी टीम से नहीं बल्कि दूसरी टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का फैसला कर लिया है।

आज इस आर्टिकल के जरिए एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात की जाएगी, जो पाकिस्तान के मूल निवासी होने के बावजूद भी अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट किसी दूसरे देश के लिए खेल रहे हैं। आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी।

जिंबाब्वे की तरफ से खेलता है क्रिकेट

साल 1986 में जिंबाब्वे टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा का जन्म सियालकोट पंजाब पाकिस्तान मैं हुआ था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट की खराब हालत को देखने के बाद उन्होंने पाकिस्तानी टीम की तरफ से क्रिकेट न खेलने का निश्चय कर लिया है, जिसके बाद साल 2013 में उन्होंने जिंबाब्वे के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। अब सिकंदर रजा साल 2023 में एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में जाने जाते है। वही सिकंदर रजा जिंबाब्वे के पहले ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जिन्होंने आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी मैच खेले हैं।

कैसा रहा सिकंदर रजा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

जिंबाब्वे टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो जिंबाब्वे के लिए तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में उन्होंने साल 2013 में ही पदार्पण कर लिया था। उन्होंने जिंबाब्वे के लिए अब तक 17 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह 1187 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ ही गेंदबाजी के दौरान भी 34 विकेट झटकने में कामयाब रहे।

वही सिकंदर रजा ने अब तक 129 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें वह 3764 रन बनाने में कामयाब रहे। वही इतने ही मुकाबलों में उन्होंने 76 विकेट भी चटकाए हैं। सिकंदर रजा के टी-20 करियर पर नजर डालें, तो अब तक उन्होंने जिंबाब्वे के लिए 66 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 128.86 स्ट्राइक रेट से 1259 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 38 विकेट भी लिए हैं।

Read Also:-World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI हो सकती है कुछ इस प्रकार से, होगी पंत – बुमराह और केएल राहुल की वापसी