ODI World Cup : वर्ल्ड कप के लिए संजय मांजरेकर ने किया टीम इंडिया के स्क्वाड का चयन, शिखर धवन और प्रसिद्ध कृष्णा खेलते आएंगे नजर

ODI World Cup : इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। इस वर्ल्ड कप को लेकर कई दिग्गजों द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए जा रहे हैं। सबसे बड़ा प्रश्न तो यह उठता है, कि आखिर वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर द्वारा वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम का चयन किया गया है ,जिसमें उन्होंने 5 ओपनिंग बल्लेबाज और 3 स्पिनर्स को मौका दिया है, उनकी इस टीम में कुल 15 खिलाड़ी है।

इन साइड स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक बताया गया कि, एक व्यक्तिगत चैनल से हुई बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर वर्ल्ड कप 2023 के लिए चयनित टीम का ऐलान कर चुके हैं। जहां रोहित शर्मा को उन्होंने कप्तानी की बागडोर सौंपी, वही सलामी बल्लेबाज के तौर पर संजय मांजरेकर ने शुभमन गिल को मौका दिया है। इसके साथ ही केएल राहुल, संजू सैमसन और ईशान किशन इन तीनों ही खिलाड़ियों को इस टीम में मौका दिया गया है।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए संजय मांजरेकर की चयनित टीम

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए संजय मांजरेकर ने जिस टीम का चयन किया उसमें शामिल खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युज़वेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और शिखर धवन को मौका दिया गया है।

शिखर धवन को भी टीम में मिली जगह

संजय मांजरेकर द्वारा वर्ल्ड कप के लिए जिन 15 खिलाड़ियों की टीम का चयन किया गया है, उसमें भारतीय टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन को भी जगह दी गई है। इसके अतिरिक्त उनकी टीम में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। वहीं मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को तेज गेंदबाज के तौर पर मौका प्रदान किया गया है।

Read Also:-IND vs WI :- अश्विन के आगे नहीं टिक सके वेस्टइंडीजी बल्लेबाज, मात्र 3 दिन में ही भारतीय टीम के आगे वेस्टइंडीज को टेकने पड़े घुटने