IND vs WI :- अश्विन के आगे नहीं टिक सके वेस्टइंडीजी बल्लेबाज, मात्र 3 दिन में ही भारतीय टीम के आगे वेस्टइंडीज को टेकने पड़े घुटने

IND vs WI :- सिर्फ 3 दिन का समय लेकर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे साइकिल में जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए अपने अभियान की शुरुआत करने में कामयाब रही। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे डोमिनिका टेस्ट में भारतीय टीम ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन के चलते शुरुआती 2 दिन में ही मैच का निष्कर्ष लगभग तय कर दिया था। तीसरे दिन के अंत में भारतीय टीम एक पारी और 141 रन के बड़े अंतर से वेस्टइंडीज को मात देने में सफल रही। भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन द्वारा पहली पारी में 5 तो दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाए गए, जिसके चलते भारतीय टीम ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली।

वेस्टइंडीजी बल्लेबाज पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 150 रन ही बना पाए, ऐसे में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को भारतीय बल्लेबाजों के आगे 2 दिन तक गेंदबाजी करनी पड़ी। भारतीय टीम ने 421 रनों का एक अच्छा स्कोर सेट करके पारी को घोषित कर दिया। वेस्टइंडीजी टीम से दूसरी पारी में भी कोई खास प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा रही थी और ऐसा ही हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने जलवा दिखाते हुए मात्र 51 ओवरों में ही वेस्टइंडीजी टीम की दूसरी पारी खत्म कर दी, जिसमें से आठ विकेट तो आखरी के सेशन में चटकाए गए।

वेस्टइंडीजी बल्लेबाजी रही नाकाम

पहली पारी में ही भारतीय टीम का 271 रनों की बढ़त हासिल करना मैच को एक तरफा बना चुका था। ऐसे में बस यही देखना बाकी था कि आखिर वेस्टइंडीज की टीम भारतीय खिलाड़ियों के आगे कितने समय तक टिक पाती है। बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज टीम शुरुआत में ही बिखरना शुरू हो गई। टीम ने अपने कप्तान क्रेग ब्राथवेट और तेजनरेन चंद्रपॉल के विकेट मात्र 27 रनों पर ही गवां दिए थे। भारतीय टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा विकेट टेकिंग गेंदबाज रहे।

भारतीय टीम के दोनों दिग्गज स्पिनरों ने तीसरे सेशन में भी अपने जबरदस्त प्रदर्शन के चलते बहुत ही जल्द रेमन रीफर और जर्मेन ब्लैकवुड को आउट कर दिया। वहीं मोहम्मद सिराज द्वारा जॉशुआ डासिल्वा का विकेट चटकाया गया। मैच में डेब्यू कर रहे एलिक एथरेज (27) इतनी बुरी परिस्थिति में भी टिके रहे। पहली पारी में 47 रन जोड़ चुका यह बल्लेबाज काफी देर तक टिका रहा, पर एक बार फिर अश्विन ने अपना जलवा दिखाते हुए इनका विकेट चटकाया।

अश्विन के आगे विंडीजी बल्लेबाजों के छूटे पसीने

एक ओर जेसन होल्डर (20 नाबाद) डटे रहकर पारी को चौथे दिन तक ले जाने की कोशिश कर रहे थे, पर रविचंद्रन अश्विन के जलवे के आगे वेस्टइंडीजी बल्लेबाजों को सरेंडर करना पड़ा। पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर रविचंद्रन अश्विन स्टार गेंदबाज रहे। ऐसा 34 बार हो चुका है कि रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हों। टेलएंडर्स को अश्विन द्वारा नेस्तनाबूद किया गया और फिर पूरी वेस्टइंडीज टीम मात्र 130 रनों पर ही सिमट गई। रविंद्र जडेजा द्वारा भी 2 विकेट चटकाए गए।

यशस्वी जयसवाल ने किया ताबड़तोड़ प्रदर्शन

भारतीय टीम की पहली पारी के साथ तीसरे दिन की शुरुआत हुई, इससे पहले भारत दूसरे दिन 312 रन बना चुका था। मैदान पर उतरे विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल द्वारा भारतीय टीम के स्कोर को 350 के पार पहुंचाया गया। जिसके चलते विराट कोहली ने अपना 29वां अर्धशतक पूरा करके यशस्वी जयसवाल के साथ शतकीय साझेदारी निभाई। अपने डेब्यू के दौरान ही यशस्वी जयसवाल 171 रनों का स्कोर बनाते हुए 150 का आंकड़ा तो पार कर गए पर शिखर धवन के 187 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकाम रहे। अल्जारी जोसेफ द्वारा उनका विकेट चटकाया गया।

शतक बनाने में नाकाम रहे विराट कोहली

यशस्वी के बाद सबकी नजरें विराट कोहली पर टिकी हुई थी, जिन्हें दिन की शुरुआत होते ही एक जीवनदान मिला था। विराट कोहली द्वारा 72 रनों का स्कोर लंच तक बनाया गया था और उम्मीद थी कि वह दूसरे सेशन के दौरान अपना शतक पूरा करने में कामयाब होंगे। विराट कोहली को एक बार लंच के बाद फिर से कैच छूटने के रूप में जीवनदान मिला, पर कुछ ही समय में राहकीम कॉर्नवॉल के द्वारा उनको आउट किया गया। मात्र 76 रन बनाने के बाद विराट कोहली आउट हो गए जिनके बाद रविंद्र जडेजा द्वारा कुछ बेहतरीन शॉट्स खेलते हुए टीम को 400 रनों के आंकड़े के पार पहुंचाया गया। भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 421 रनों का स्कोर बनाया और फिर पारी घोषित कर दी।

Read Also:-IND vs WI : टेस्ट डेब्यू में ही जड़ बैठे सेंचुरी, ऐसा करने वाले Yashasvi Jaiswal बने पहले भारतीय बल्लेबाज