ODI World Cup 2023 से पहले लगा बड़ा झटका, सुपर ओवर में नीदरलैंड से मिली शिकस्त तो वर्ल्ड कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज! अब इन देशों के बीच होगा मुकाबला

जिंबाब्वे में खेले जा रहे हैं ODI World Cup 2023 के क्वालीफायर मुकाबलों में अब तक 18 मुकाबले खेलें जा चुके हैं। जिनमें श्रीलंका, वेस्टइंडीज सहित 10 टीमें भाग ले रही हैं। इसके साथ ही अभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले भी खेले जा रहे हैं। पांच – पांच टीमों के दो ग्रुप बनाए गए हैं। तो आइए जानते हैं कि वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबलों में कैसा रहा पॉइंट्स टेबल का हाल।

कुछ ऐसा रहा ‘ग्रुप ए’ का हाल

अगर ग्रुप ए की बात की जाए, तो अब तक जिंबाब्वे की टीम 4 मुकाबलों में 4 जीत के साथ सबसे ऊपर काबिज है, इसके साथ ही नीदरलैंड की टीम को चार मुकाबलों में मिनी 3 जीत के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम अब तक 4 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें उसे दो मुकाबलों में शिकस्त और दो मुकाबलों में जीत का सामना करना पड़ा है, जिसके साथ टीम तीसरे स्थान पर काबिज है। वहीं चार मुकाबलों में से एक मुकाबला जीतकर नेपाल की टीम चौथे स्थान पर काबिज है।

ग्रुप बी का कैसा रहा हाल

इसके साथ ही आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबलों में बात ग्रुप बी की की जाए, तो श्रीलंकाई टीम तीन मुकाबलों में मिली तीन जीत के साथ सबसे ऊपर काबिज है। इसके साथ ही स्कॉटलैंड की टीम भी तीन मुकाबलों में मिली तीन जीत के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रही। वही चार मुकाबले खेल कर ओमान की टीम को 2 मुकाबलों में जीत और दो मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा।

यह चार टीमें हुई क्वालीफाइंग राउंड से बाहर

साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली 10 टीमों में आयरलैंड, नेपाल, यूएई और यूनाइटेड स्टेट को भी खेलना था, लेकिन इन टीमों का सपना चकनाचूर हो गया है। क्योंकि यह सभी टीमें क्वालीफाइंग राउंड से बाहर हो चुकी है। अब मात्र 6 टीमों के बीच भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप की मैन इवेंट में पहुंचने के बीच जंग बरकरार है।

हालांकि लीग स्टेज के मुकाबले अभी शेष है, लेकिन टॉप सिक्स की स्थिति पूर्ण रूप से स्पष्ट हो चुकी है। टॉप 6 की सभी टीमों में जिंबाब्वे, नीदरलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान की टीम का नाम शामिल है। लेकिन टॉप सिक्स में पहुंचने के बाद वेस्टइंडीज ने 0 पॉइंट से शुरुआत की है। इसके साथ ही जिंबाब्वे के ऐसी स्थिति में अगर वेस्टइंडीज की टीम को तीन मैचों मैं जीत मिल जाती है, तो फिर उसके 6 अंक हो जाएंगे। अगर जिंबाब्वे को एक या दो मैचों में जीत मिल गई तो फिर वह टॉप टीम बन सकती है।

Read Also:-Sarfaraz Khan के चयन को लेकर बीसीसीआई ने तोड़ी चुप्पी, रन बनाने मात्र से ही नहीं मिलेगी Team India में जगह