Sarfaraz Khan के चयन को लेकर बीसीसीआई ने तोड़ी चुप्पी, रन बनाने मात्र से ही नहीं मिलेगी Team India में जगह

Team India : अगले महीने भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी, जिसके चलते भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इस दौरे के लिए बीसीसीआई द्वारा टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा भी की जा चुकी है। Sarfaraz Khan को लेकर सबकी उम्मीदें टिकी हुई थी, कि इस टेस्ट स्क्वाड में सरफराज खान का चयन होना निश्चित है, क्योंकि वह घरेलू क्रिकेट में रनो की बरसात करते नजर आए हैं,लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरफराज खान का टीम इंडिया में जगह नहीं मिल सकी। इस पर बीसीसीआई के एक सूत्र द्वारा जवाब दिया गया।

इन कारणों के चलते सरफराज खान को नहीं मिल रही जगह

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान सरफराज खान को लेकर कहा कि,

“सरफराज खान के चयन को लेकर जो नाराजगी की जा रही है, वह समझ में आती है। लेकिन मैं आपको सरफराज खान को लगातार नजरअंदाज किए जाने के पीछे का कारण बता सकता हूं ।जी हां लगातार नजरअंदाज होने का कारण सिर्फ क्रिकेट ही नहीं है, बल्कि ऐसे कई कारण है जिसके चलते सरफराज खान को टीम में जगह नहीं मिल पा रही है।”

सरफराज के बाहर होने का मुख्य कारण फिटनेस और अनुशासन

बीसीसीआई के एक सूत्र ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,

“चयनकर्ता इतने नासमझ नहीं है, कि लगातार दो सीजन के दौरान 900 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को नजरअंदाज कर देंगे। सरफराज खान को टीम में जगह न मिलने का मुख्य कारण उनकी फिटनेस बताई जा रही है, जो अंतरराष्ट्रीय लेवल के मुताबिक सही नहीं है। अभी सरफराज खान को अपनी फिटनेस को लेकर काफी मेहनत करनी पड़ेगी, और अपना वजन कम करते हुए अधिक फिटनेस के साथ टीम में वापसी करनी होगी, क्योंकि किसी भी खिलाड़ी के लिए उसकी बल्लेबाजी फिटनेस टीम में चयन का एकमात्र मापदंड नहीं है।”

उन्होंने आगे बताया कि,

“मैदान के अंदर और बाहर उसका आचरण शीर्ष स्तर का नहीं रहा है. उसकी कुछ बातें और कुछ भाव भंगिमा अनुशासन की दृष्टिकोण से अच्छी नहीं रही हैं. उम्मीद है कि सरफराज और उनके पिता तथा कोच नौशाद खान के साथ इन पहलुओं पर काम करेंगे।”

क्या सरफराज खान के बाहर होने का कारण है आईपीएल?

आईपीएल पर अपना रिएक्शन देते हुए बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि,

“यह तो मीडिया द्वारा रची गई एक अलग ही धारणा है, क्योंकि जब टेस्ट टीम में मयंक अग्रवाल आए थे, तो एक सीजन में वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगभग 1000 रन बनाने में कामयाब रहे थे, लेकिन क्या एमएसके प्रसाद की समिति द्वारा उनके आईपीएल रिकॉर्ड पर नजर डाली गई। वहीं कुछ ऐसा ही हनुमा विहारी के साथ भी हुआ। वह घरेलू क्रिकेट में जब बेहतरीन प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में आए थे, लेकिन भारतीय टीम में चयन के समय उनके आईपीएल रिकॉर्ड पर किसी भी प्रकार की कोई नजर नहीं डाली गई, और उनका टीम में चयन हो गया, तो फिर सरफराज खान के साथ ही ऐसा क्यों किया जाएगा?”

ऐसी रही भारत की टेस्ट टीम

भारत की टेस्ट टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी के नाम शामिल है।

Read Also:-Yashasvi Jaiswal को टीम इंडिया में मौका मिलते देख फूट-फूटकर रोए उनके पिता, बल्लेबाज ने किया खुलासा, हो उठा भावुक