ODI World Cup 2023 : शरीफ सरकार का आया बड़ा फैसला, पाकिस्तानी टीम को वर्ल्ड कप खेलने के लिए मिली भारत आने की मंजूरी?

ODI World Cup 2023 : इस बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप भारत की सरजमीं में खेला जाएगा, इसके लिए सभी टीमें जोरदार तैयारी में लगी पड़ी है। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का महा मुकाबला खेला जाएगा, इससे पहले यह मैच 15 अक्टूबर को खेला जाना था, लेकिन नवरात्रि के चलते सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बीसीसीआई से अनुरोध किया गया कि इस मैच को किसी और तारीख में शिफ्ट करा दें, जिसके बाद बीसीसीआई की तरफ से इस मैच की तारीख में बदलाव करते हुए 14 अक्टूबर कर दिया गया है।

वर्ल्ड कप के के दौरान पाकिस्तान आएगा भारत

बता दे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार वर्ल्ड कप को लेकर मना करता रहा है, कि उनकी टीम भारत वर्ल्ड कप खेलने नहीं जाएगी। यहां तक कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी द्वारा भी कहा गया था सरकार का जो भी फैसला होगा हम उसका पालन करेंगे। पाकिस्तानी सरकार की तरफ से टीम को भारत आने की मंजूरी दी जा चुकी है। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि पाकिस्तान का हमेशा से बस यही कहना है कि खेल को राजनीति से दूर रखना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने अपनी टीम को भारत भेजने का मन बना लिया है।

पाकिस्तान के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने आगे बताया पाकिस्तानी सरकार अपनी टीम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी परेशान ,है जिसकी जानकारी हम आईसीसी और बीसीसीआई को दे चुके हैं। हमें उम्मीद है कि हमारी टीम को पूर्णतया सुरक्षा प्रदान की जाएगी, बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के भारत आने पर संदेह बरकरार था, और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा एक कमेटी का निर्माण किया गया था। जिसके अध्यक्ष विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी है ।इस कमेटी द्वारा नेपाल को भारत में आने के लिए मंजूरी दे दी गई है। अब इसका औपचारिक ऐलान भी किया जा चुका है, कि पाकिस्तान टीम भारत आ रही है। T20 वर्ल्ड कप साल 2016 के बाद से अब यह ऐसा पहला मौका होगा जब पाकिस्तानी टीम भारत दौरे पर आएगी।

Read Also:-IND vs WI 2nd T20 : भारत की लगातार हार पर उठ रहे कई सवाल, यह 5 खिलाड़ी है बड़े जिम्मेदार