IND vs WI 2nd T20 : भारत की लगातार हार पर उठ रहे कई सवाल, यह 5 खिलाड़ी है बड़े जिम्मेदार

IND vs WI 2nd T20 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को गुयाना में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में एक बार फिर से भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। जी हां 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 2 विकेट से भारतीय टीम को पराजित कर दिया। वहीं भारत को 16वें ओवर में यूज़वेंद्र चहल द्वारा शानदार वापसी कराई गई, इस ओवर में 3 विकेट भी आउट हुए, लेकिन अंततः भारतीय टीम निचले क्रम पर अकील हुसैन और अल्जारी जोसेफ की शानदार बल्लेबाजी के चलते इस मैच को हार गई। भारतीय टीम की इस बड़ी हार के यह 5 खिलाड़ी जिम्मेदार रहे इसके साथ ही एक सवाल भी मन में बार-बार गूंजता रहा।

क्यों नहीं दी चहल को गेंदबाजी

इस मैच के दौरान कमेंट्री के निर्णय ने हार्दिक पांड्या को आश्चर्यचकित कर दिया। आकाश चोपड़ा और आरपी सिंह द्वारा इस बात पर आश्चर्य जताते हुए कहा गया, कि आखिर युज़वेंद्र चहल से 18 या 19वां ओवर क्यों नहीं कराया गया। भारत के लिए 18वां ओवर अर्शदीप सिंह को क्यों सौंपा गया, जिन्होंने इस ओवर में 9 रन दिए जबकि 19 ओवर की 5 गेंदों में 14 रन बनाकर वेस्टइंडीज की टीम यह मैच आसानी से जीत गई।

आखिर किन कारणों के चलते युज़वेंद्र चहल का एक ओवर बचाया गया। मन में यह सवाल बार-बार गूंजते रहे। युज़वेंद्र चहल 3 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लेने में कामयाब रहे, जबकि उनका एक ओवर खाली चला गया। वहीं भारतीय टीम के पास अक्षर पटेल जैसा एक और स्पिनर गेंदबाज मौजूद था जिससे भी यह ओवर गेंदबाजी नहीं कराया गई।

यह पांच खिलाड़ी है भारत की हार के जिम्मेदार

शुभमन गिल

मौजूदा समय में भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल एक बहुत ही चिंता का विषय बने हुए हैं। रोहित शर्मा को भारतीय टीम ने आराम देकर उन्हें ओपनिंग के लिए तैयार किया है, लेकिन पिछले समय से वह बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर रहे। उन्होंने इस मुकाबले में मात्र 7 रन बनाए ऐसा ही पिछले मैच में भी वह सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे।

सूर्यकुमार यादव

किसी समय अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले सूर्यकुमार इस मैच में मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए। कुछ ऐसा ही पिछले मुकाबले की भी दौरान रहा, जब उन्होंने सिर्फ 21 रन ही बनाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 5 मुकाबलों में वह अपनी बल्लेबाजी के दौरान एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके।

संजू सैमसन

संजू सैमसन ने एक बार फिर से भारतीय टीम को निराश कर दिया है। बार-बार मौके दिए जाने के बाद भी वह अपने आप को साबित कर पाने में असमर्थ साबित हो रहे हैं। वह खराब शॉट खेलते हुए मात्र 7 रन ही बना सके और पवेलियन लौटना पड़ा। इससे पहले टी-20 में वह महज 12 रनों का ही इसको बनाने में कामयाब साबित हुए थे।

रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई ने भी इस दौरान टीम को अपनी गेंदबाजी से काफी निराश किया है। उन्होंने पूरे चार ओवर फेंके , लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल सका और अपने 31 रन लुटा बैठे। इसके साथ ही गेंदबाजी में मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह द्वारा भी किफायती गेंदबाजी नहीं की जा सकी।

हार्दिक पांड्या

कप्तान हार्दिक पांड्या भी इस हार के जिम्मेदार माने जा रहे हैं। व्यक्तिगत रूप से तो वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आए, लेकिन कप्तानी के मोर्चे पर अब उन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वह 18 गेंदों में सिर्फ 24 रन ही बना सके वहीं गेंदबाजी के दौरान 4 ओवर में मात्र 35 रन देकर उन्होंने 3 विकेट हासिल किए। भारत को शुरुआती सफलता तो उन्होंने दिलाई लेकिन युज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल जैसे स्पिनरों का सही समय पर इस्तेमाल नहीं किया गया, जिसे लेकर लोगों के मन में कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

Read Also:-IND vs WI 2nd T20 : हार्दिक पांड्या की बेवकूफी की टीम इंडिया को चुकानी पड़ी बड़ी कीमत, लगातार दूसरे मैच में भी करना पड़ा 2 विकेट से शिकस्त का सामना