ODI World Cup 2023 : अगर BCCI इस 15 सदस्यीय भारतीय टीम को देगी मौका, तो निश्चित ही भारतीय टीम के नाम होगी चैंपियन ट्रॉफी

ODI World Cup 2023 : साल के आखिरी यानी अक्टूबर और नवंबर में वर्ल्ड कप 2023 का महा मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम अपनी सरजमी पर वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इससे पहले भारत ने साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन ट्रॉफी जीती थी, लेकिन इस बार भारतीय टीम को अपने मुकाबले की शुरुआत 5 बार की विजेता रही आस्ट्रेलिया के साथ करनी है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे 15 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो इस साल भारत को वर्ल्ड कप जिताने की काबिलियत रखते हैं।

इन‌ खिलाड़ियों की जगह हुई तंय

अगर भारतीय टीम में टॉप आर्डर की बात की जाए, तो उसके लिए कुछ नाम पूर्ण रूप से स्पष्ट है। जिनमें कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली का नाम मौजूद है। वहीं चौथे नंबर पर अभी कुछ रोड़ा अटक रहा है। श्रेयस अय्यर अगर पूर्ण रूप से फिट हो जाते हैं, और अभ्यास मैच के दौरान भारतीय टीम में भाग लेते हैं, तो फिर चौथे नंबर पर वही खेलेंगे नहीं तो उनके स्थान पर चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जाएगा।

विकेटकीपर को लेकर फंसा‌ शिकंजा

अगर भारतीय टीम में विकेटकीपर की बात की जाए, तो इस समय विकेटकीपिंग स्लॉट को लेकर भारतीय टीम काफी परेशानियों के दौर से गुजर रही है। ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं, जिसके चलते टीम में उनकी कमी स्पष्ट रूप से नजर आ रही है। इसके साथ ही ईशान किशन, संजू सैमसन और केएस भारत भी मौजूद है, लेकिन बीसीसीआई द्वारा इन तीनों खिलाड़ियों के अतिरिक्त केएल राहुल को अधिक प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। इन तीनों खिलाड़ियों में से किसी एक को बैकअप खिलाड़ी के रूप में जगह दी जा सकती है।

इन‌ गेंदबाजों को मिलेगा मौका

भारतीय टीम के पास बेहतर आलराउंडर खिलाड़ी के रूप में कई बैहतर विकल्प मौजूद हैं। हार्दिक पांड्या से लेकर रवींद्र जडेजा तक प्लेइंग इलेवन में मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही बैकअप के रूप में स्पिनर ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी जगह दी जा सकती है। नहीं तो इस समय पेशर ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर भी इस समय एक बहुत बड़ी चर्चा का विषय बने हुए हैं। वहीं गेंदबाजी विभाग की बात की जाए, तो जसप्रीत बुमराह की वापसी भी लगभग निश्चित है। इसके साथ ही मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी मौजूद होंगे। वही कुलदीप यादव और युज़वेंद्र चहल को स्पिनर के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है

यह रही 15 सदस्यीय भारतीय टीम

वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्य भारतीय टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के नाम शामिल है।

Read Also:-Team India:- सरफराज मामले में आया नया मोड़, उठे सवाल, कहा क्या खुल कर खुशी मनाना भी गलत?